- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- डॉक्टर के भतीजे ने ढाबा में खाया...
Seoni News: डॉक्टर के भतीजे ने ढाबा में खाया जहर, मौत

- बंडोल थाना के ग्राम अलोनिया स्थित ढाबा का मामला
- फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है
Seoni News: मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर के भतीजे ने अज्ञात कारणों के चलते ढाबा में सल्फास का सेवन कर लिया। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कुरई थाना अंतर्गत ग्राम पोतलई निवासी सुनील (25) पिता दीपसिंह भलावी मेडिकल कॉलेज सिवनी में पदस्थ चाचा डॉ रविशंकर उइके के साथ मेडिकल कैंपस में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार की सुबह 10 बजे सुनील अपने चाचा की कार लेकर बंडोल थाना के ग्राम अलोनिया स्थित ढाबा गया था, जहां उसने सल्फास का सेवन कर लिया।
तबियत बिगडऩे पर उसने ढाबा कर्मियों से चाचा को फोन लगाकर सल्फास का सेवन करने की जानकारी दी। तत्काल डॉ उइके मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए। यहां रात्रि में उपचार के दौरान सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सुनील ने सल्फास का सेवन क्यों किया इसका कारण अज्ञात है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच पड़ताल की जा रही है।
युवक ने खाया जहर, मौत
बरघाट थाना के ग्राम धपारा निवासी मनोज (36) पिता डीलन सिंह पटले ने बीती रात्रि घर पर अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया। तबियत बिगडऩे पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। बताया गया कि बुधवार की सुबह उसकी उपचार दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है और जांच कर रही है।
Created On :   11 Sept 2025 6:11 PM IST