राजनीति: एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए शमा मोहम्मद

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। अगर ऐसा है, तो हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं? यह गलत है।
उन्होंने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत में भारत-पाक के बीच होने वाले मैच से पहले कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब बात क्रिकेट की आती है तो हम सबकुछ कैसे भूल जाते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी के उस बयान का जिक्र किया है, जिसमें पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। जब ऑपरेशन जारी है तो हम पाकिस्तान के साथ मैच कैसे खेल सकते हैं? पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि पानी और खून साथ नहीं बह सकते हैं। अब ब्लड और क्रिकेट एक साथ कैसे हो रहे हैं?
शमा मोहम्मद ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस आतंकी हमले में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है। देशवासी अभी तक उस घटना को भूल नहीं पाए हैं। लोगों में अभी भी गुस्सा है। फिर हम कैसे पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल सकते हैं?
उन्होंने पीएम मोदी के ट्रेड वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि हम पाकिस्तान के साथ कोई ट्रेड नहीं करेंगे। उद्योग, फिल्म, खेल नहीं होगा। अब क्रिकेट कैसे हो रहा है?
उन्होंने पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ का जिक्र करते हुए कहा कि दो महीने पहले उनकी फिल्म को भारत में बैन करने की मांग तेज हुई। सभी ने खुलकर समर्थन किया। लेकिन, आज एशिया कप में जब बात क्रिकेट की आई तो हम खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं, क्यों?
शमा मोहम्मद ने दावा किया कि आईसीसी चेयरमैन को सिर्फ पैसा कमाना है। जब पैसे की बात आती है, तो वे हमारे देश की जनता को भूल जाते हैं। वे हमारी सेना को भूल जाते हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि पीएम मोदी को इसे रोकना चाहिए। पाकिस्तान के साथ हमें एशिया कप में मैच नहीं खेलना चाहिए। यह गलत है और सरासर गलत है। अब बहुत हुआ, हमें नहीं खेलना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Sept 2025 6:27 PM IST