झारखंड देवघर में 2 करोड़ की बैंक डकैती, मंत्री इरफान अंसारी बोले- जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी

झारखंड देवघर में 2 करोड़ की बैंक डकैती, मंत्री इरफान अंसारी बोले- जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर में सोमवार को हुई दो करोड़ से अधिक की बैंक डकैती के 24 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। घटना के दूसरे दिन बैंक पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने दावा किया है कि पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द दबोच लेगी।

देवघर, 23 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर में सोमवार को हुई दो करोड़ से अधिक की बैंक डकैती के 24 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। घटना के दूसरे दिन बैंक पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने दावा किया है कि पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द दबोच लेगी।

पुलिस को पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की उम्र 24 से 30 वर्ष के बीच है और वे हिंदी तथा स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे। भाषा के लहजे से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी आसपास के ही इलाकों से जुड़े हो सकते हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी अपराधियों ने अच्छे कपड़े पहन रखे थे और जिस सहजता से वे बैंक में दाखिल हुए तथा लूट को अंजाम देकर बेखौफ तरीके से भाग निकले, उससे स्पष्ट है कि उन्हें इलाके की पूरी जानकारी थी। उन्होंने बैंक और भागने के रास्तों की पहले से रेकी कर रखी थी। यही कारण है कि महज 20 मिनट में वे करोड़ों की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। जांच एजेंसियां यह भी पड़ताल कर रही हैं कि कहीं बैंक के भीतर या बाहर से किसी ने अपराधियों की मदद तो नहीं की।

खास बात यह है कि एक ने बुर्का और दूसरे ने हेलमेट पहनकर अपना चेहरा छिपाया हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि ये दोनों पहले से बैंक में आकर रेकी कर चुके थे और पहचान से बचने के लिए चेहरा ढककर आए थे। अपराधियों ने बैंककर्मियों के साथ-साथ ग्राहकों को भी निशाना बनाया। कारोबारी लक्ष्मीपति कोठारी से दो लाख रुपये, मोहम्मद शकील से 1.05 लाख, निशांत से 30 हजार और विशु रजवान से 40 हजार रुपये लूट लिए गए। विरोध करने पर लच्छू कोठारी के साथ मारपीट की गई, जिससे वे घायल हो गए।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि बैंक से लूटे गए जेवरात में अधिकांश वे गहने थे, जिन्हें ग्राहकों ने लोन के बदले गिरवी रखा था। ऐसे में उनकी वास्तविक बाजार कीमत का आकलन करना आसान नहीं होगा, क्योंकि बैंक के मूल्यांकन और बाजार भाव में बड़ा अंतर होता है। देवघर पुलिस इस वारदात में शामिल गिरोह की पहचान के लिए आसपास के जिलों गिरिडीह और जामताड़ा में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क की छानबीन कर रही है।

फिलहाल पुलिस ने लूट के शिकार ग्राहकों से बयान दर्ज किए हैं और घटनास्थल के आसपास से बरामद बाइक के आधार पर सुराग तलाश रही है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही इस सनसनीखेज डकैती का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story