झारखंड देवघर में 2 करोड़ की बैंक डकैती, मंत्री इरफान अंसारी बोले- जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी

देवघर, 23 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर में सोमवार को हुई दो करोड़ से अधिक की बैंक डकैती के 24 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। घटना के दूसरे दिन बैंक पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने दावा किया है कि पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द दबोच लेगी।
पुलिस को पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की उम्र 24 से 30 वर्ष के बीच है और वे हिंदी तथा स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे। भाषा के लहजे से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी आसपास के ही इलाकों से जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी अपराधियों ने अच्छे कपड़े पहन रखे थे और जिस सहजता से वे बैंक में दाखिल हुए तथा लूट को अंजाम देकर बेखौफ तरीके से भाग निकले, उससे स्पष्ट है कि उन्हें इलाके की पूरी जानकारी थी। उन्होंने बैंक और भागने के रास्तों की पहले से रेकी कर रखी थी। यही कारण है कि महज 20 मिनट में वे करोड़ों की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। जांच एजेंसियां यह भी पड़ताल कर रही हैं कि कहीं बैंक के भीतर या बाहर से किसी ने अपराधियों की मदद तो नहीं की।
खास बात यह है कि एक ने बुर्का और दूसरे ने हेलमेट पहनकर अपना चेहरा छिपाया हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि ये दोनों पहले से बैंक में आकर रेकी कर चुके थे और पहचान से बचने के लिए चेहरा ढककर आए थे। अपराधियों ने बैंककर्मियों के साथ-साथ ग्राहकों को भी निशाना बनाया। कारोबारी लक्ष्मीपति कोठारी से दो लाख रुपये, मोहम्मद शकील से 1.05 लाख, निशांत से 30 हजार और विशु रजवान से 40 हजार रुपये लूट लिए गए। विरोध करने पर लच्छू कोठारी के साथ मारपीट की गई, जिससे वे घायल हो गए।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि बैंक से लूटे गए जेवरात में अधिकांश वे गहने थे, जिन्हें ग्राहकों ने लोन के बदले गिरवी रखा था। ऐसे में उनकी वास्तविक बाजार कीमत का आकलन करना आसान नहीं होगा, क्योंकि बैंक के मूल्यांकन और बाजार भाव में बड़ा अंतर होता है। देवघर पुलिस इस वारदात में शामिल गिरोह की पहचान के लिए आसपास के जिलों गिरिडीह और जामताड़ा में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क की छानबीन कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने लूट के शिकार ग्राहकों से बयान दर्ज किए हैं और घटनास्थल के आसपास से बरामद बाइक के आधार पर सुराग तलाश रही है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही इस सनसनीखेज डकैती का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   23 Sept 2025 6:51 PM IST