यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 गूंजी बनारस की शहनाई, रमेश कुमार ने बचाई परंपरा

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार बनारस की शहनाई ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है। एक दौर में विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुकी यह वाद्य कला अब फिर से नई पहचान बना रही है।

ग्रेटर नोएडा, 26 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार बनारस की शहनाई ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है। एक दौर में विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुकी यह वाद्य कला अब फिर से नई पहचान बना रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से इस पारंपरिक वाद्य यंत्र को नई जिंदगी मिली है। बनारस के कलाकार रमेश कुमार अपनी पीढ़ियों से मिली इस विरासत को संभाल रहे हैं और शहनाई वादन को ही अपना रोजगार बनाकर आज उसे देशभर तक पहुंचा रहे हैं।

रमेश कुमार का कहना है कि कभी शहनाई की गूंज सिर्फ शादियों या विशेष अवसरों तक सीमित थी, लेकिन अब सरकार के सहयोग से यह वाद्य यंत्र देश-विदेश में चर्चित हो रहा है। उन्होंने बताया कि बनारस की शहनाई को जीआई टैग भी मिल चुका है, जिससे इसे खास पहचान मिली है। रमेश का परिवार पीढ़ियों से शहनाई निर्माण से जुड़ा है और आज भी वे घर पर ही इस पारंपरिक विधि से शहनाई तैयार करते हैं।

उनके मुताबिक, एक शहनाई बनाने में कम से कम तीन दिन का समय लगता है। शहनाई की गुणवत्ता और ध्वनि पर विशेष ध्यान दिया जाता है। अलग-अलग कलाकारों की जरूरत के अनुसार वे विभिन्न स्केल की शहनाई तैयार करते हैं। ग्राहक उनसे सीधे संपर्क करते हैं और तैयार शहनाई कोरियर के माध्यम से देश के कोने-कोने तक पहुंचाई जाती है।

रमेश कुमार बताते हैं कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से जुड़ने के बाद उनकी कला को नया बाजार मिला है। अब उनकी शहनाई की मांग दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, गुजरात और कोलकाता तक बढ़ चुकी है। कई नामचीन कलाकार भी उनसे संपर्क कर ऑर्डर देते हैं।

उनका कहना है कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का ही नतीजा है कि विलुप्त होती यह कला आज फिर से जीवंत हो गई है। सरकार की पहल से न सिर्फ उन्हें नए ग्राहक मिल रहे हैं, बल्कि शहनाई जैसी पारंपरिक धरोहर भी आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित हो रही है। रमेश कुमार का विश्वास है कि आने वाले समय में शहनाई सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी गूंज से हिंदुस्तान की पहचान बनाएगी।

Created On :   26 Sept 2025 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story