फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 हर्षवर्धन राणे बोले- पूरा अहमदाबाद शाहरुख खान को देखने के लिए उत्साहित

अहमदाबाद, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का जश्न शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में धूमधाम से मनाया जा रहा है। 17 साल बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान फिल्मफेयर अवार्ड को होस्ट करने वाले हैं।
17 साल बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान फिल्मफेयर अवार्ड को होस्ट करने वाले हैं।
इस इवेंट में सेलेब्स का आना शुरू हो गया है। यह अवॉर्ड शो भारतीय सिनेमा के 7 दशकों का जश्न है। इसमें बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि वो शाहरुख खान को खासतौर पर देखने यहां आए हैं। यही नहीं, पूरा अहमदाबाद शाहरुख खान को देखने के लिए उत्साहित है।
हर्षवर्धन राणे ने कहा, “मैं तो यहां शाहरुख खान को देखने के लिए आया हूं। वो भले ही यहां परफॉर्म नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका स्टेज पर होना ही काफी है। पूरा अहमदाबाद शाहरुख खान को देखने के लिए उत्साहित है। उन्हें कई बार हम इस अवॉर्ड शो को होस्ट करते हुए देख चुके हैं। मुझे खुशी है कि मेरी फिल्म एक दीवाने की दीवानियत के गाने लोगों को पसंद आ रहे हैं। कई गुजराती डिश मेरी फेवरेट हैं, लेकिन मैं उन्हें खा नहीं सकता। मेरे डाइटिशियन ने इसे खाने से मना कर दिया है।”
अभिनेता जैकी श्रॉफ फिल्मफेयर 2025 के इवेंट में दिखाई दिए। उन्होंने रेड कार्पेट पर तस्वीरें क्लिक करवाईं।
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के इवेंट में करण जौहर भी पहुंच चुके हैं। वह इसे होस्ट करने वाले हैं। करण शाइनिंग व्हाइट ब्लेजर में बहुत खूबसूरत दिख रहे थे। इसके अलावा, अभिनेता रवि किशन ने भी अपनी पत्नी के साथ अवॉर्ड समारोह में शिरकत की।
अभिनेता अभिषेक बच्चन भी यहां रेड कार्पेट पर तस्वीरें खिंचवाते दिखे। उन्होंने इस दौरान सफेद रंग की शेरवानी पहन रखी थी। वह यहां पर स्टेज पर भी परफॉर्म करते दिखाई देंगे। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता भी अपने ग्लैमरस अंदाज में फिल्मफेयर के रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाती दिखीं।
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में इस बार अक्षय कुमार, कृति सैनन, अनन्या पांडे समेत कई सितारे स्टेज पर परफॉर्म करते दिखेंगे। इसे आप जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देख सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 10:02 PM IST