अंतरराष्ट्रीय: विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2025 दोहा में शुरू, चीन ने भेजे 13 खिलाड़ी

बीजिंग, 17 मई (आईएएनएस)। विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2025 कतर की राजधानी दोहा में शनिवार से शुरू हुई। यह आयोजन 25 तारीख तक चलेगा।
दुनिया भर से 128 पुरुष और महिला एकल खिलाड़ी, साथ ही पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल की 64 जोड़ियां पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल समेत पांच स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
एकल मैचों में बेस्ट-ऑफ-सेवन प्रणाली अपनाई जाएगी तथा युगल मैचों में बेस्ट-ऑफ-फाइव प्रणाली अपनाई जाएगी।
चीनी टेबल टेनिस टीम ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 13 खिलाड़ी भेजे हैं, जिनमें से 7 खिलाड़ी दो स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
गौरतलब है कि दोहा विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के उच्चतम स्तर के वार्षिक आयोजनों में से एक है और 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक चक्र में एक महत्वपूर्ण आयोजन है।
अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ की आवश्यकताओं के अनुसार, इस विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में टेबल के मुख्य रंग के रूप में नए मैरून रंग का उपयोग किया गया है, जो टेबल टेनिस के इतिहास में पहली बार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2025 5:24 PM IST