नालंदा में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत 24 हजार महिलाओं को मिली 10 हजार रुपए की सहायता राशि

नालंदा, 26 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से बिहार की 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का शुभारंभ किया। योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त सीधे हस्तांतरित की गई है। इस पहल पर, नालंदा जिले की महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हृदय से आभार व्यक्त किया है। महिलाओं का मानना है कि यह राशि उन्हें छोटे व्यवसाय शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
आईएएनएस से बातचीत में योजना के लाभार्थियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह कदम बिहार की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक है।
चिंकी देवी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। अब हमें किसी का मोहताज नहीं होना पड़ेगा, न ही पति से पैसे मांगने पड़ेंगे। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का हृदय से धन्यवाद। उनकी योजनाओं से हमें काफी लाभ मिल रहा है और बिहार की महिलाएं अब आत्मनिर्भर हो रही हैं।
जीविका समहू से जुड़ी रेखा देवी ने बताया, "इस योजना से बहुत खुशी हुई है। हमें 10 हजार रुपए मिले हैं। हम अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे। पीएम मोदी का तहे दिल से आभार।"
गांव की जीविका समूह से जुड़ी अर्चना कुमारी ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने योजना के लाभ के लिए फॉर्म भरा था। सीएम नीतीश कुमार हमारे बारे में सोचते हैं। मैं अपने रोजगार को और आगे बढ़ाऊंगी।
सुशीला देवी ने उत्साह से कहा कि पीएम मोदी ने 10 हजार रुपए मेरे खाते में भेजे हैं। मैं बिजनेस शुरू करूंगी और आत्मनिर्भर बनूंगी। अगर बिजनेस अच्छा चला तो आगे 2 लाख रुपये भी मिलेंगे।
पशुपालन के व्यवसाय से जुड़ी कुमारी पंचम ने धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार का आभार। इस सहायता राशि से सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी।
पुष्पा ने भी खुशी जताते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं। रोजगार के लिए 10 हजार रुपए की सहायता राशि मिली है। पीएम मोदी को धन्यवाद।
जिले के बीपीएम बिहारशरीफ प्रकाश कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत पहली किस्त महिलाओं के बैंक खातों में दी गई है। इस पैसे से वे छोटे-छोटे रोजगार शुरू करेंगी। उनके व्यवसाय का मूल्यांकन कर आगे अधिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
बीडीओ बिहारशरीफ मनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत नालंदा में 24 हजार महिलाओं को 10 हजार रुपये दिए गए हैं। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया है कि जो व्यवसाय आगे बढ़ सकें, उन्हें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता मिलेगी। इससे जो महिलाएं घरों में रहती थीं, वे अब आत्मनिर्भर बनेंगी।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   26 Sept 2025 2:47 PM IST