बिहार विधानसभा चुनाव आईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की, अख्तरुल ईमान अमौर से लड़ेंगे चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव  आईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की, अख्तरुल ईमान अमौर से लड़ेंगे चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने रविवार को 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

पटना, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने रविवार को 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को अमौर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। एआईएमआईएम इस चुनाव में सीमांचल के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों को उतारा है। सूची के मुताबिक, अमौर से अख्तरुल ईमान को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, तो बलरामपुर से आदिल हसन को, ढाका से राणा रंजीत सिंह को, नरकटिया से शमीमुल हक़ को, और गोपालगंज से अनस सलाम को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा पार्टी ने जोकीहाट से मुरशिद आलम, बहादुरगंज से तौसीफ आलम, ठाकुरगंज से गुलाम हसनैन, किशनगंज से एडवोकेट शम्स आगाज, बैसी से गुलाम सरवर, शेरघाटी से शान-ए-अली खान, नाथनगर से मोहम्मद इस्माइल, सीवान से मोहम्मद कैफ, केओटी से अनीसुर रहमान, जाले से फैसल रहमान, सिकंदरा से मनोज कुमार दास और मुंगेर से डॉ. मुनाजिर हसन को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने नवादा से नसीमा खातून, मधुबनी से राशिद खलील अंसारी, दरभंगा ग्रामीण से मोहम्मद जलाल, गौड़ाबौराम से अख्तर शाहंशाह, क़सबा से शहनवाज आलम, अररिया से मोहम्मद मंजूर आलम, बरारी से मोहम्मद मतीउर रहमान शेरशाहबादी और कोचाधामन से सरवर आलम को प्रत्याशी बनाया है।

आपको बता दें, बिहार चुनाव में एआईएमआईएम ने आज़ाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरी है।

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि ये तीनों पार्टियां हमेशा से दलितों, अल्पसंख्यकों, गरीबों, मजलूमों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज रही हैं और आगे भी उनके हक, सम्मान और हिस्सेदारी की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेंगी। हमारा लक्ष्य एक ऐसा बिहार बनाना है, जहां हर तबका बराबरी के साथ आगे बढ़े, और किसी के साथ भेदभाव न हो।

उन्होंने आगे कहा यह गठबन्धन 64 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला दोनों गठबन्धनों के बीच माना जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Oct 2025 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story