प्रदूषण के मुद्दे पर मनजिंदर सिरसा का 'आप' पर निशाना, कहा- केजरीवाल ने दिल्ली को 27 साल पीछे धकेला

प्रदूषण के मुद्दे पर मनजिंदर सिरसा का आप पर निशाना, कहा- केजरीवाल ने दिल्ली को 27 साल पीछे धकेला
दीपावली के बाद प्रदूषण को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। मंगलवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप जानबूझकर दीपावली और सनातन धर्म को बदनाम कर रही है।

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली के बाद प्रदूषण को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। मंगलवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप जानबूझकर दीपावली और सनातन धर्म को बदनाम कर रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो दिखाया और आरोप लगाया कि पंजाब में किसानों को जबरन पराली जलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

सिरसा ने कहा, "आम आदमी पार्टी दीपावली को भाजपा का पर्व बताकर लोगों को गुमराह कर रही है, जबकि यह सनातन धर्म का त्योहार है। अरविंद केजरीवाल की टीम रामजी के इस पवित्र पर्व को कोस रही है। मैं पूछता हूं कि यह किस हक से रामजी के पर्व को अपवित्र बता रहे हैं? विपक्ष होना एक बात है, लेकिन किसी धर्म और उसकी परंपरा का अपमान क्यों?"

उन्होंने आगे कहा कि यह औरंगजेब के चाहने वालों की सोच है, जो आज सनातन धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम सिर्फ एक धर्म को खुश करने के लिए हिन्दू आस्थाओं का अपमान कर रही है।

सिरसा ने कहा कि आंकड़े यह साबित करते हैं कि पटाखों से प्रदूषण में कोई बड़ा फर्क नहीं आया। उन्होंने कहा, "इस बार दीपावली से पहले दिल्ली का एक्यूआई 335 था और दीपावली के बाद 356 हुआ। यानी सिर्फ 21 प्वाइंट का फर्क आया। कई बार तो जब पटाखे पूरी तरह बैन थे, तब 32 प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई थी, तो आखिर पटाखों को दोष क्यों दिया जा रहा है?"

उन्होंने कहा, "सड़कों पर खुलेआम बकरे काटे जाते हैं, लेकिन क्या अरविंद केजरीवाल कभी उन पर रोक लगाते थे? क्योंकि वे सिर्फ एक धर्म को खुश करना चाहते थे। यह दोहरा रवैया दिल्ली की जनता समझ चुकी है।"

दिल्ली के मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पिछले 10 साल में दिल्ली को 27 साल पीछे पहुंचा दिया।

उन्होंने कहा, "हमने अब तक 27 हजार मीट्रिक टन कचरा हटाया है, लेकिन केजरीवाल सरकार की लापरवाही ने दिल्ली को कचरे और प्रदूषण के ढेर में बदल दिया। पिछले सात महीनों में हमने उस बीमारी पर काम शुरू किया है जो 27 साल से चली आ रही थी।"

सिरसा ने कहा कि दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में निगम पूरी मेहनत से काम कर रहा है। हर स्तर पर प्रदूषण घटाने के कदम उठाए जा रहे हैं। सड़क सफाई से लेकर डस्ट कंट्रोल तक, हर काम में टीम जुटी है।

सिरसा ने आरोप लगाया कि सबसे ज्यादा पराली जलाने की घटनाएं पंजाब में हुई हैं, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है। उन्होंने कहा, "दिल्ली की हवा को खराब करने की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है। वहां किसानों को सही विकल्प नहीं दिए जा रहे। उल्टा, उन्हें मजबूर किया जा रहा है कि वे पराली जलाएं ताकि इसका असर दिल्ली पर पड़े।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Oct 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story