कानून: संभल जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

संभल  जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली की नियमित जमानत पर सुनवाई 4 अप्रैल के लिए टाल दी गई है।

संभल, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली की नियमित जमानत पर सुनवाई 4 अप्रैल के लिए टाल दी गई है।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हरिओम प्रकाश ने बताया कि नवंबर 2024 के मामले में सदर जफर अली की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता ने केस डायरी उपलब्ध न होने के कारण अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन का समय मांगा। साथ ही, उन्होंने अंतरिम जमानत देने का अनुरोध किया।

इस पर सरकारी वकील ने अदालत से कहा कि उनकी अंतरिम जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है, इसीलिए आज भी अंतरिम जमानत याचिका खारिज की जाए। न्यायालय ने इस दलील को स्वीकार करते हुए अंतरिम जमानत की याचिका खारिज कर दी।

साथ ही, अदालत ने 4 अप्रैल तक केस डायरी उपलब्ध कराने की मांग करते हुए नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार के लिए टाल दी।

अदालत द्वारा सर्वेक्षण के विरोध में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा मामले में पूछताछ के बाद 23 मार्च को जफर अली को गिरफ्तार किया गया था। उसी दिन चंदौसी की एक अदालत ने अली की जमानत याचिका खारिज कर दी और दो दिन की न्यायिक हिरासत में मुरादाबाद जेल भेज दिया। हालांकि, उनके बड़े भाई ने आरोप लगाया कि उन्हें गलत फंसाया गया है।

इसे लेकर संभल में बीते दो दिन से वकीलों ने कलमबद्ध हड़ताल कर रखी है और मार्च भी निकाला जा रहा है। वकील शकील ने कहा कि प्रशासन ने जफर को तो पहले ही गलत तरीके से जेल भेजा है। आज उनके भाइयों और भतीजों के खिलाफ नोटिस देकर पाबंद किया है। ऐसा लगता है कि जफर के पूरे परिवार को प्रताड़ित करने का प्रशासन का इरादा है।

उन्होंने कहा कि जफर को रिहा करें। उनके परिवार के खिलाफ कुछ नहीं होना चाहिए। जफर की गिरफ्तारी के खिलाफ ज्यादातर जिलों में हड़ताल चल रही है। अभी बार काउंसिल का आदेश आने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हड़ताल होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 April 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story