राष्ट्रीय: रुद्रप्रयाग में घर के आंगन में खेल रहे 4 साल के बच्चे पर गुलदार ने किया हमला
रुद्रप्रयाग, 1 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में वन्य जीवों के हमले कम होने का नाम नही ले रहे हैं। आलम ये है कि अब बच्चे अपने घरों के आंगन में भी सुरक्षित नहीं हैं।
रुद्रप्रयाग के बच्छणस्यूं क्षेत्र के खल्यां गांव में अपने घर के आंगन में खेल रहे 4 साल के बच्चे आदर्श पर घात लगाए गुलदार ने अचानक हमला कर दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने शोर मचाया, इस पर गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया।
इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि गुलदार के हमले में घायल बच्चे को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका ईलाज किया। प्राथमिक उपचार के बाद बालक को छुट्टी दे दी गई।
ग्रामीणों द्वारा ये मांग की गई है कि वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजरा लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Feb 2024 4:25 PM IST