लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में भारतीय जन परिवार पार्टी ने सभी 40 सीटों पर एनडीए को दिया समर्थन
पटना, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जन परिवार पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन देने की शुक्रवार को घोषणा की।
पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने बताया कि पार्टी ने यह फ़ैसला देशहित और जनहित को ध्यान में रखकर लिया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जन परिवार पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बिहार की सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई बुलंदियों को छू रहा है। विश्व में भारत की साख बढ़ी है। नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समाज को सशक्त बनाने का काम किया है। बिहार में डबल इंजन की सरकार रहने से तेज़ी से विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष प्रदेश में अराजकता का माहौल बना रहा है। पूरा विपक्ष भ्रष्टाचार में लिप्त है। आगामी चुनाव में विपक्षियों का सूपड़ा साफ होना तय है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 April 2024 5:28 PM IST