दुर्घटना: बिहार के नवादा में वज्रपात से 6 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

बिहार के नवादा जिले में वज्रपात से 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में मां-बेटे समेत 6 लोगों की जान चली गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया।

नवादा, 7 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के नवादा जिले में वज्रपात से 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में मां-बेटे समेत 6 लोगों की जान चली गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया।

जानकारी के अनुसार, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव की कालो देवी और उनके बेटे संजय यादव, पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की सारो देवी, कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव के चंदन कुमार और रोह थाना क्षेत्र के खरगू बीघा गांव के शामा पंडित की मौत हो गई।

इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि नवादा जिले में वज्रपात से 6 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने वज्रपात से घायल व्यक्ति के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

इसके अलावा सीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की समय-समय पर जारी किए गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2024 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story