राष्ट्रीय: अयोध्या में पेजावर मठ की टोली ने की श्रीराम स्तुति, 65 महिलाओं की रही सहभागिता

अयोध्या, 22 अगस्त (आईएएनएस)। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या शुक्रवार को भक्ति-रस में डूबी रही, जब कर्नाटक के उडुपी स्थित पेजावर मठ से आई श्रद्धालुओं की टोली ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की यज्ञशाला में सामूहिक रूप से श्रीराम की स्तुति की और रामलला के दर्शन किए।
ट्रस्ट के आयोजन सहयोगी शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया कि इस टोली का नेतृत्व कलावती ने किया और इसमें 65 महिलाएं भी शामिल थीं। महिलाओं की इस विशेष भागीदारी ने आयोजन को और अधिक भावपूर्ण और जीवंत बना दिया। सामूहिक स्वर में की गई स्तुति से मंदिर परिसर गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह से भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
श्रद्धालुओं ने इस अवसर को अपने जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया। उनका कहना था कि अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करना और यज्ञशाला में स्तुति करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। सामूहिक प्रार्थना के दौरान उपस्थित अन्य भक्तजन भी भाव-विभोर हो गए और अनेक लोग स्वतः ही स्तुति में शामिल हो गए।
पेजावर मठ का अयोध्या से गहरा आध्यात्मिक जुड़ाव माना जाता है। पेजावर मठ रामजन्मभूमि आंदोलन से प्रारंभ से जुड़ा हुआ है और राममंदिर के लिए मठ ने अहम भूमिका अदा की है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्रद्धालुओं की टोली विशेष रूप से रामलला के दर्शन और मंदिर में सामूहिक भक्ति के लिए यहां पहुंची थी।
रामलला के समक्ष गूंजती स्तुति ने यह संदेश दिया कि अयोध्या न केवल भारत की आस्था का केंद्र है बल्कि देशभर के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को जोड़ने वाला आध्यात्मिक संगम भी है। ज्ञात हो अयोध्या में राममंदिर के उद्घाटन के बाद से देश-विदेश की तमाम जानी-मानी हस्तियां दर्शन के लिए अयोध्या आ रही हैं। अब तक कई फिल्मी सितारे, उद्योगपति और नेता अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर चुके हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी रामलला के दर्शन किए। उन्होंने यहां दर्शन के बाद भव्यता का बखान किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Aug 2025 5:13 PM IST