- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- विदर्भ में बारिश का कहर, तीन जिलों...
Gadchiroli News: विदर्भ में बारिश का कहर, तीन जिलों में डूबने से पांच लोगों की गई जान

- अलग -अलग जगहों पर हादसे
- अन्य एक घटना में 2 की मौत
Vidarbh News गड़चिरोली, यवतमाल, अमरावती। विदर्भ के तीन जिलों में अलग-अलग घटनाओं में पोले के दिन शुक्रवार को कुल पांच लोगों की मौत हो गईं। मृतकों के नाम गड़चिरोली की भामरागढ़ तहसील के कोयार निवासी रिशान प्रकाश पुंगाटी (6), भटपार निवासी टोका डोलू मज्जी (36), यवतमाल जिले के बेलोरा निवासी चेतन कवडू चतुरकार( 25), अमरावती जिले के घाटलाड़की निवासी गणेश आहाके (40) सहित अन्य एक शामिल है।
हादसे में बालिका समेत दो मृत
धारणी में पोले के दिन शुक्रवार दोपहर में कढाव फाटे पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार मुकेश भिलावेकर (35) और अनुष्का धांडे (6) की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा किरण ठाकरे गंभीर रूप से घायल हुईं।
घायल को अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना उस समय हुई जब इंदौर से अमरावती जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (एमपी 09 जेडडी 0028) हरिसाल से धारणी आ रही बाइक (एमपी 68 एमजे 1068) से आमने-सामने भिड़ गई।
Created On :   22 Aug 2025 8:03 PM IST