अपराध: बिहार रोहतास में वाहन लूट गिरोह का सरगना सहित 7 गिरफ्तार, कई गाड़ियां बरामद

बिहार  रोहतास में वाहन लूट गिरोह का सरगना सहित 7 गिरफ्तार, कई गाड़ियां बरामद
बिहार के रोहतास जिला पुलिस ने एक वाहन लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई वाहन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

रोहतास, 4 मई (आईएएनएस)। बिहार के रोहतास जिला पुलिस ने एक वाहन लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई वाहन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि बाइक लूट की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद इन घटनाओं के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद गुप्त सूचना पर तकनीक की मदद से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

उन्होंने बताया कि नासरीगंज, काराकाट, दिनारा, अकोढीगोला थाना इलाके में लूट की घटनाओं में इनकी संलिप्तता रही है। गिरफ्तार लोगों में लूट गिरोह का मुख्य सरगना नीरज पासवान, लव कुमार उर्फ विशाल कुमार, विरेन्द्र राम उर्फ मैया राम, चिंटू पासवान उर्फ जटा, सरोज कुमार उर्फ मुडदा, वेंकटेश शर्मा, करण कुमार शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक चारपहिया गाड़ी समेत चार बाइक और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहन गिरोह के सदस्य दाउदनगर मोड़ के पास आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने गुप्त तरीके से निगरानी शुरू कर दी।

इसी क्रम में शनिवार रात में करीब दो बजे तीन बाइक से कुल सात व्यक्ति एक ढाबा के पास आए और अंदर चले गए, जिन्हें वहां उपस्थित पुलिस टीम ने पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग एक गिरोह बनाकर रोहतास और भोजपुर के क्षेत्रों में लूटपाट तथा चोरी जैसे कांडों को अंजाम देते थे। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 May 2025 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story