IPL 2025: सीजन के 55वें मैच में दिल्ली पर जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रखना चाहेगी एसआरएच, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सीजन के 55वें मैच में दिल्ली पर जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रखना चाहेगी एसआरएच, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • IPL 2025 के 55वें मैच में आमने-सामने होंगे SRH और DC
  • हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
  • भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार 5 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस हाईवोल्टेज मैच की मेजबानी हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम करने वाला है। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में रोमांचक जीत हासिल की थी। सनराइजर्स के खिलाफ इस मैच में पिछली जीत के बाद उनका आत्मविश्वास आसमान छू रहा होगा, और उनका लक्ष्य मुकाबले में जीतना होगा। वहीं, सनराइजर्स ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में हराकर की थी। हालांकि, वे अपने जीत के इस लय को ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख पाई और लगातार मैचों में हारती गई। बता दें, अपने पिछले मैच में भी उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब सनराइजर्स की टीम इस मैच में जीत हासिल करना चाहेगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल 24 मैच खेले हैं, जिनमें से 13 में सनराइजर्स ने जीत हासिल की है, जबकि 11 मौकों पर दिल्ली विजयी रही है। ऐसे में हेड टू हेड रिकॉर्ड तो यही गवाही दे रहे हैं कि सनराइजर्स का जीतना लगभग तय है लेकिन दोनों टीमों के मौजूदा सीजन में फॉर्म कुछ और ही कह रही है।

पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच काफी हद तक बल्लेबाजों के अनुकूल रही है। 11.28 की औसत स्कोरिंग दर वाली इस पिच पर एक और उच्च स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है। नई गेंद से शुरुआत में थोड़ी सीम मूवमेंट मिलने के बावजूद यहां खेले गए पिछले कुछ मैचों में बल्लेबाजों ने पावर प्ले में रन बनाने का भरपूर आनंद लिया है। लेकिन स्पिनरों को इस सीजन में इस पिच से ज्यादा मदद नहीं मिली है।

दिल्ली कैपिटल्स

फाफ डू प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और एडम जैम्पा।

Created On :   5 May 2025 12:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story