रणजी ट्रॉफी औकिब नबी दार के पंजे में फंसी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर ने 7 विकेट से जीता मैच

रणजी ट्रॉफी  औकिब नबी दार के पंजे में फंसी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर ने 7 विकेट से जीता मैच
जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। औकिब नबी दार को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने दिल्ली की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए।

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। औकिब नबी दार को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने दिल्ली की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए।

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की पहली पारी महज 211 रन पर सिमट गई। टीम 14 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान आयुष बडोनी ने आयुष दोसेजा के साथ चौथे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।

आयुष बडोनी 82 गेंदों में 6 चौकों के साथ 64 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दोसेजा ने 65 रन की पारी खेली। वहीं, सुमित माथुर 55 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस पारी में औकिब नबी ने 35 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जबकि वंशराज शर्मा और आबिद मुश्ताक ने 2-2 विकेट निकाले।

इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहली पारी में 310 रन बनाए। टीम 46 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान डोगरा ने अब्दुल समद के साथ पांचवें विकेट के लिए 141 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला।

डोगरा 106 रन बनाकर आउट हुए, जबकि समद ने टीम के खाते में 85 रन का योगदान दिया। विपक्षी खेमे से सिमरजीत सिंह ने 6 विकेट हासिल किए।

जम्मू-कश्मीर के पास पहली पारी के आधार पर 99 रन की बढ़त थी। दिल्ली की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 277 रन पर सिमट गई। ऐसे में मेहमान टीम को जीत के लिए 179 रन का टारगेट मिला।

हालांकि, इस पारी में कप्तान आयुष बडोनी ने 72 रन बनाए, जबकि दोसेजा ने 62 रन की पारी खेली, लेकिन विपक्षी टीम के सामने मजबूत चुनौती पेश नहीं कर सके।

आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर ने 43.3 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस पारी में कामरान इकबाल ने नाबाद 133 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने विव्रंत शर्मा के साथ 82 रन की साझेदारी की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story