पश्चिमी दिल्ली में 'जनरल गश्त' अभियान, हथियार और वाहन बरामद, 8 अपराधी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की पश्चिम जिला यूनिट ने शनिवार-रविवार मध्यरात्रि 'जनरल गश्त' अभियान के तहत बड़ा ऑपरेशन चलाया। आधी रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक चले इस अभियान के दौरान चोरी के वाहन, अवैध हथियार और अवैध शराब बरामद की गई। इसके साथ ही 8 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया।
इस ऑपरेशन का उद्देश्य रात के समय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, अपराधियों में डर पैदा करना और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाना था।
अभियान पश्चिमी जिला उपायुक्त (डीसीपी) दराड़े शरद भास्कर के नेतृत्व में चलाया गया।
इस ऑपरेशन में 7 देसी पिस्तौल, 7 स्कूटी और मोटरसाइकिल और 4,804 क्वार्टर (करीब 98 कार्टन) शराब बरामद किए गए।
इस गश्त में कुल 856 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात रहे। 12 थानों (मायापुरी, नारायणा, इंदरपुरी, पंजाबी बाग, मोती नगर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, हरी नगर, जनकपुरी, तिलक नगर, विकासपुरी और ख्याला) की टीमों के साथ स्पेशल स्टाफ, एएटीएस, एंटी नारकोटिक्स सेल और जिला लाइन के अधिकारी भी शामिल रहे।
सभी थाना क्षेत्रों में 60 से ज्यादा गश्त और सघन जांच अभियान चलाए गए। महिला और पुरुष पुलिसकर्मी दोनों ने सड़कों पर मुस्तैदी से निगरानी की।
इस अभियान में 1 डीसीपी, 2 एडिशनल डीसीपी, 5 एसीपी, 27 इंस्पेक्टर, 69 सब-इंस्पेक्टर, 470 होम गार्ड, 47 बाइक, 12 इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल्स और 1 क्यूआरटी की मदद से सुरक्षा घेरा बनाया गया।
डीसीपी शरद भास्कर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य रात के समय आम नागरिकों को सुरक्षा का अहसास कराना और अपराधियों पर नकेल कसना था। 'जनरल गश्त' के जरिए दिल्ली पुलिस ने यह संदेश दिया है कि अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2025 7:08 PM IST