क्रिकेट: क्रिकेट जगत में बेहद खास है '9 जुलाई', इसी दिन जन्मे दो 'स्टार'

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। क्रिकेट जगत में '9 जुलाई' का दिन बेहद खास है। इसी दिन दो ऐसे क्रिकेटर्स का जन्म हुआ, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। आइए, इनके बारे में जानते हैं।
शॉन मार्श: 9 जुलाई 1983 को नैरोगिन (ऑस्ट्रेलिया) में जन्मे शॉन मार्श का परिवार खेल से ही जुड़ा है। उनके पिता ज्योफ मार्श और भाई मिशेल मार्श नामी क्रिकेटर हैं। वहीं, बहन मेलिसा मार्श बास्केटबॉल में देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।
जून 2008 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले शॉन मार्श ने अपने टेस्ट करियर में कुल 38 मैच खेले, जिसकी 68 पारियों में उन्होंने छह शतक और 10 अर्धशतक के साथ 34.31 की औसत से 2,265 रन बनाए।
वहीं, 73 वनडे मुकाबलों में शॉन मार्श ने 2,773 रन जोड़े, जिसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा, मार्श ने 15 टी20 मैच भी खेले, जिसमें 255 रन अपने नाम किए।
शॉन मार्श ने आईपीएल में भी अपना लोहा मनवाया। उन्होंने साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 'ऑरेंज कैप' अपने नाम की। शॉन और मिशेल मार्श, भाइयों की ऐसी जोड़ी है, जिसने आईपीएल में शतक जड़े।
बीजे वाटलिंग: न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर का जन्म 9 जुलाई 1985 को डरबन (दक्षिण अफ्रीका) में हुआ था। वह महज 10 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे। वाटलिंग का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में शुमार है। वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं।
बीजे वाटलिंग न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर हैं। वाटलिंग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे।
नवंबर 2009 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले वाटलिंग ने अपने करियर में 75 टेस्ट खेले, जिसकी 117 पारियों में आठ शतक और 19 अर्धशतक के साथ 3,790 रन बनाए। इसके अलावा 28 वनडे मुकाबलों में उन्होंने पांच अर्धशतक के साथ 573 रन बनाए। वाटलिंग पांच टी20 मैच भी खेले, जिसमें महज 38 रन ही बना सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2025 5:28 PM IST