'ऐ दिल है मुश्किल' को रिलीज हुए 9 साल पूरे, मेकर्स ने वीडियो शेयर कर मनाया जश्न
मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। करण जौहर की सुपरहिट लव ट्राएंगल ड्रामा फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के रिलीज को 9 साल पूरे हो गए हैं। इस खुशी के मौके पर मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया।
धर्मा प्रोडक्शन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े सीन का मोंटाज वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा, "प्यार हमारा हीरो है और दोस्ती हमारी हीरोइन है। प्यार में जुनून है, दोस्ती में सुकून है। हम एक ऐसी फिल्म की रिलीज का जश्न मना रहे हैं, जो अब एक एहसास बन गई है।"
इस रोमांटिक फिल्म का लेखन और निर्देशन करण जौहर ने किया था। 28 अक्टूबर 2016 को फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म में प्यार, दोस्ती और जुनून की अनोखी दास्तां दर्शकों को देखने को मिली थी।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में दो पाकिस्तानी एक्टर फहाद खान और इमरान अब्बास थे।
फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा और अनुष्का शर्मा, के अलावा ऐश्वर्या राय भी थीं। वहीं, शाहरुख खान और आलिया भट्ट कैमियो रोल में नजर आए थे। फिल्म की कहानी एक लव ट्राएंगल पर आधारित है, जिसकी कहानी रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है।
बताया जाता है कि शाहरुख खान के कैमियो रोल से पहले फिल्म सैफ अली खान को ऑफर की गई थी, लेकिन उस दौरान उनको गंभीर चोट लगी थी, जिस वजह से यह रोल शाहरुख ने निभाया था। फिल्म की शूटिंग लंदन, पेरिस, वियना, राजस्थान और मुंबई में हुई थी।
फिल्म में अपने अंदाज से सभी का दिल जीतने वाले अयान (रणबीर कपूर) की मुलाकात अलीजेह (अनुष्का शर्मा) से लंदन में एक बार में होती है। जैसे-जैसे दोनों के बीच गुफ्तगू का सिलसिला तेज होता है तो दोनों करीब आते हैं।
इस बीच अलीजेह को अयान के बचकानेपन से खीज होने लगती है। इसी वजह से दोनों इस खूबसूरत सफर को खत्म करने का फैसला करते हैं, लेकिन, इस दौरान दोनों के बीच कुछ ऐसा होता है, जिससे दोनों के बीच रिश्तों का रंग गहरा हो जाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब डबल डेट का भंडाफोड़ होता है और अयान को मालूम पड़ता है कि उसकी गर्लफ्रेंड लीजा उसे चीट कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 5:21 PM IST












