गठबंधन का झालर शॉर्ट सर्किट के झटके में फंस चुका है नकवी
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उनका झालर शॉर्ट सर्किट के झटके में फंस चुका है। इसीलिए, अब कुछ नहीं होने वाला है। बिहार की जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि महागठबंधन में फाइट चल रही है। दूसरी ओर एक बार फिर से ये लोग बिहार के मुसलमानों को वोटों का पंचिंग बैग बनाने की कोशिश करने वाले हैं। विकास के नाम पर वोट मांगने वाले विकास नहीं करते हैं। अब मुसलमानों को आगे बढ़कर इन्हें झटका देना चाहिए।
उन्होंने 'जननायक' विवाद पर कहा कि बिहार का असली जननायक गांव-गरीब, किसान और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाला आम आदमी है। बिहार का असली जननायक वह व्यक्ति है, जो ऐतिहासिक हकीकत से जुड़ा है और पूरे देश में विश्वास की अलग लहर जगाई है। राहुल गांधी फर्जी जननायक बनकर फर्जी वादों में लगे रहेंगे तो फायदा नहीं होगा। सामंती सुल्तान से जननायक बनने के लिए कई जन्म लेने पड़ेंगे।
वक्फ कानून पर राजद नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि यह आस्था के संरक्षण के लिए है। जिनकी दुकान चल रही थी, उनके पेट में दर्द हो रहा है। कानून फाड़ने के लिए नहीं, बल्कि मजबूती से जमीन पर उतारने के लिए होता है।
एसआईआर पर विपक्षी नेताओं के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि हर समावेशी और संवैधानिक सुधार पर सियासी और सांप्रदायिक वार करने की कुछ लोगों की आदत बन गई है। समाज में भय और भ्रम का भौकाल बनाने की कोशिश करोगे, लेकिन यह अब सफल नहीं होगा। मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान आगे बढ़ेगा। अराजकता और उदंडता से इसे रोका नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण का अभियान किसी सियासी लिंचिंग के लिए नहीं है। कुछ लोगों की आदत बन गई है कि देश हित में होने वाले हर सुधार पर काल्पनिक कंफ्यूजन क्रिएट करने की क्रिमिनल कांस्पिरेसी में जुट जाएं। वे देश हित में नहीं सोचते, सिर्फ भ्रम का माहौल पैदा करते हैं।
नकवी ने कहा कि एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा, पहले भी होता रहा है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां अवैध मतदाताओं की समीक्षा और वैध मतदाताओं की सुरक्षा होती रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 7:39 PM IST












