बॉलीवुड: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मना रहा बॉलीवुड, कुमार सानू के बेटे ने पाकिस्तानी स्टार्स को दिया वायरल होने का आइडिया

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रहा बॉलीवुड, कुमार सानू के बेटे ने पाकिस्तानी स्टार्स को दिया वायरल होने का आइडिया
'ऑपरेशन सिंदूर' से पूरे देश का 'जोश हाई' है तो पड़ोसी देश में खलबली मची है। भारत में लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर पाकिस्तान पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार ने पाकिस्तानी स्टार्स को वायरल होने का आइडिया दिया है!

मुंबई, 7 मई (आईएएनएस)। 'ऑपरेशन सिंदूर' से पूरे देश का 'जोश हाई' है तो पड़ोसी देश में खलबली मची है। भारत में लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर पाकिस्तान पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार ने पाकिस्तानी स्टार्स को वायरल होने का आइडिया दिया है!

जान कुमार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर मनाए जा रहे जश्न के बीच पाकिस्तानी स्टार्स के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं- ''जितने भी पाकिस्तान कंटेंट क्रिएटर हैं, इन्फ्लूएंसर हैं और स्टार्स हैं... उनके लिए मेरे पास 'जनहित में जारी' एक ऐसा टॉपिक है, जिस पर अगर आपने जल्दी-जल्दी कंटेंट बनाया, तो आपका अकाउंट बड़ा वायरल हो जाएगा। एक बार टॉपिक देख लो, बाद में मुझे धन्यवाद देना''

ये कहने के बाद वीडियो में सिंदूर की कई तस्वीरें दिखती हैं। आखिर में जान कुमार हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'जान-हित में जारी'

जान कुमार का मजाकिया अंदाज में पाकिस्तानी स्टार्स पर निशाना साधना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स कमेंट्स में लाफ्टर इमोजी डाल रहे हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 'ऑपरेशन सिंदूर' टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ ही इंडियन आर्मी, एयर स्ट्राइक, भारत-पाक वॉर हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहा है।

भारतीय सेना के एडिश्नल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन के एक्स हैंडल पर मंगलवार देर रात हैशटैग पहलगाम टेरर अटैक के साथ एक पोस्ट शेयर की गई। इसमें इंसाफ हो गया है- 'जय हिंद' लिखा गया।

इसके बाद सोशल मीडिया पर जश्न मनाते लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। देश के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है कि भारत ने पहलगाम का बदला ले लिया और पाकिस्तान पर किया गया एयर स्ट्राइक ऐतिहासिक सबक है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 May 2025 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story