लोकसभा चुनाव 2024: 10 वर्षों में नए भारत का उदय हुआ है सम्राट चौधरी
पटना, 15 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के चार चरणों के मतदान खत्म होने के बाद तमाम राजनीतिक दलों की नजर उन सीटों पर टिकी हुई है, जहां पांचवें और छठे चरण में मतदान होना है। इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हाजीपुर और मोतिहारी में चुनावी सभा को संबोधित किया।
सम्राट चौधरी ने हाजीपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हाजीपुर की जनता तुष्टीकरण, आरक्षण का एक वर्ग में बंदरबांट और भ्रष्टाचार के खिलाफ एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के पक्ष में मतदान करेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में नए भारत का उदय हुआ है, दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। 10 साल पहले दूसरे देश भारत की बात नहीं सुनते थे, लेकिन, आज जब भारत बोलता है तो अन्य देश कान लगाकर सुनते हैं। यही कारण है कि जनता 'फिर एक बार मोदी सरकार' चाहती है।
उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। तीसरी बार पीएम मोदी की सरकार बनते ही देश तीसरे नंबर पर आ जाएगा।
मोतिहारी में भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर देश को विश्वास है, यह विश्वास 4 जून को परिणाम में बदलेगा। प्रदेश ही नहीं, देश को पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास है।
उन्होंने कहा कि 500 साल से टेंट में रह रहे प्रभु श्री राम आज भव्य मंदिर में पहुंच गए, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 उखाड़कर फेंक दिया गया। यह काम ऐसे थे, जो अन्य सरकारें नहीं कर सकी। यह काम तब हो सका जब आप लोगों ने अपना आशीर्वाद देकर मजबूत सरकार को चुना। लोगों का यह हुजूम साफ इशारा करता है कि जनता ने एनडीए को चुन लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2024 8:13 PM IST