क्रिकेट: टी20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ 'सम्मान' बचाने उतरेगा पाकिस्तान

टी20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेगा पाकिस्तान
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ढाका में गुरुवार को तीसरा टी20 मैच खेला जाना है। बांग्लादेशी टीम दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान इस मुकाबले में 'सम्मान' बचाने उतरेगा।

नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ढाका में गुरुवार को तीसरा टी20 मैच खेला जाना है। बांग्लादेशी टीम दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान इस मुकाबले में 'सम्मान' बचाने उतरेगा।

इस सीरीज के तीनों मुकाबले शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। बांग्लादेशी टीम ने सीरीज का पहला मैच सात विकेट से जीता, जिसके बाद मेजबान देश ने अगला मुकाबला आठ रन से अपने नाम किया।

पाकिस्तान की टीम को इस तीसरे टी20 मुकाबले में फहीम अशरफ और फखर जमान से खासा उम्मीदें होंगी। फहीम अब तक दो मुकाबलों में 56 रन बना चुके हैं, जबकि फखर जमां ने 52 रन इस सीरीज में जुटाए हैं। वहीं, टीम को गेंदबाजी में सलमान मिर्जा और अब्बास अफरीदी से उम्मीदें होंगी।

जेकर अली बांग्लादेश की बल्लेबाजी को मजबूती दे सकते हैं। वहीं, परवेज हुसैन एमोन इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में मेजबान टीम को मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम से आस होगी।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 इतिहास में अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 19 मैच पाकिस्तान ने जीते, जबकि पांच मुकाबले बांग्लादेश के नाम रहे।

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 140 रन है। इस मैदान पर 211 रन तक बन चुके, लेकिन अधिकांश मुकाबलों में 140-150 रन ही बनते हैं।

ढाका में गुरुवार को बारिश की आशंका जताई जा रही है। यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है।

बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, परवेज हुसैन एमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हिरदॉय, जेकर अली, महेदी हसन, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, तंजीद हसन तमीम, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद।

पाकिस्तान: फखर जमान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, अहमद दानियाल, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हुसैन तलत।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 July 2025 9:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story