क्रिकेट: टी20 सीरीज नामीबिया ने जिम्बाब्वे को 28 रन से हराया

टी20 सीरीज नामीबिया ने जिम्बाब्वे को 28 रन से हराया
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में नामीबिया में जीत हासिल की है। गुरुवार को बुलावायो में खेले गए मैच में नामीबिया ने 28 रन से जीत हासिल की।

बुलावायो, 18 सितंबर (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में नामीबिया में जीत हासिल की है। गुरुवार को बुलावायो में खेले गए मैच में नामीबिया ने 28 रन से जीत हासिल की।

नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेन फ्रीलिंक के 31 गेंद पर 6 छक्के और 8 चौके की मदद से खेली गई 77 रन की विस्फोटक पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे। रुबेन ट्रंपेलमन ने भी 24 गेंद पर 46 रन की विस्फोटक पारी खेली।

जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान सिकंदर रजा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। वेलिंगटन मस्काद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी और एमपोसा को 1-1 विकेट मिला।

205 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शुरुआती 3 विकेट 32 रन पर गंवा दिए। सीन विलियम्स ने 45 गेंद पर 2 छक्के और 10 चौके की मदद से 77 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन उनका अकेला प्रयास काफी नहीं रहा। टीम 19.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई। रेयान बर्ल 24 गेंद पर 32 रन बनाकर दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे।

नामीबिया की तरफ से जेजे स्मिट ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। गेरहार्ड इरासमस और रुबेन ने 2-2 विकेट लिए। बर्नार्ड और बेन शिकोंगो ने 1-1 विकेट लिए।

जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की ये सीरीज 2-1 से जीती। सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे ने पहला टी20 में 33 रन से और दूसरा टी20 मुकाबला 5 विकेट से जीता था।

जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज बेन बेनेट प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने सीरीज में 136 रन बनाए। वहीं, तीसरे मुकाबले में 77 रन बनाकर नामीबिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जेन फ्रिलिंक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story