राजनीति: '2014 के बाद देश की अर्थवयवस्था मजबूत हुई', जफर इस्लाम ने की केंद्र सरकार की तारीफ

2014 के बाद देश की अर्थवयवस्था मजबूत हुई, जफर इस्लाम ने की केंद्र सरकार की तारीफ
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार की नीतियों को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस के शासन में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी, लेकिन 2014 के बाद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और पूरी दुनिया में तेजी से दौड़ रही है।

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार की नीतियों को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस के शासन में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी, लेकिन 2014 के बाद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और पूरी दुनिया में तेजी से दौड़ रही है।

जफर इस्लाम ने कहा, "जिस तरह की नीतियां 2014 से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनाई हैं, आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि देश की अर्थव्यवस्था न सिर्फ मजबूत हुई है, बल्कि तेजी से दौड़ रही है। पूरी दुनिया की सभी संस्थाओं और अर्थशास्त्रियों की तरफ से भी भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बस पॉजिटिव सिग्नल ही आ रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "जब लोग कहते हैं कि 'इंडिया इज शाइनिंग स्टार,' तो कांग्रेस को दर्द होता है, क्योंकि 2004 में जब हमने इन्हें देश की अर्थव्यवस्था सौंपी थी, तो उस वक्त देश की इकॉनमी बहुत अच्छी हालत में थी, लेकिन 2014 में जब उन्होंने वही इकॉनमी हमें वापस सौंपी, तो सारे माइक्रो इकोनॉमी पैरामीटर (सूक्ष्म आर्थिक मानदंड) बहुत ही खराब अवस्था में थे।"

जफर इस्लाम ने दुनिया की आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, "ऐसे समय में जब दुनिया आर्थिक उथल-पुथल और मूल्य निर्धारण चुनौतियों से जूझ रही है, अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियां भारत की अर्थव्यवस्था के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखती हैं। यह परिवर्तन सरकार के नीतिगत उपायों और सुधारों के कारण संभव हुआ है। वैश्विक परिदृश्य में देखें तो अमेरिका और यूके में मुद्रास्फीति हमसे कहीं अधिक है। आज पूरी दुनिया मुद्रास्फीति की चुनौती से जूझ रही है, लेकिन भारत में यह नियंत्रण में है। कांग्रेस अक्सर खाद्य मुद्रास्फीति पर चर्चा करती थी, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आज भारत में खाद्य मुद्रास्फीति -1.6% है, यानी खाने-पीने की वस्तुओं के दाम घटे हैं।"

उन्होंने कहा, "लोग टैरिफ को लेकर चिंतित हैं, लेकिन भारत उन देशों में शामिल है, जहां इसका सबसे कम असर होगा, क्योंकि हमारी घरेलू खपत मजबूत है। सरकार द्वारा शुरू किए गए जीएसटी और अन्य कर उपायों में अगली पीढ़ी के सुधारों से हमारी जीडीपी को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने भी इस लचीलेपन को स्वीकार किया है। मोदी सरकार के नीतिगत उपायों के कारण हमारा देश ज्यादातर अप्रभावित रहेगा।"

जफर इस्लाम ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता के बारे में सोचते हैं और कांग्रेस पार्टी परिवार के बारे में सोचती है। कांग्रेस ने देश का सत्यानाश किया और देश को चरमराती हालत में छोड़ा था। लेकिन, आज देश मजबूत है, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है, और देशवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। हम विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल रहे हैं। मैं लगातार तीन बार एक स्थिर और मजबूत सरकार चुनने के लिए अपने देश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। इंडोनेशिया, मलेशिया जैसे देश एक्सपोर्ट पर निर्भर हैं, लेकिन हमको इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। 11वें स्थान से 4थे स्थान पर हमारी अर्थव्यवस्था पहुंच गई है। हमारी इकॉनमी लगातार बढ़ रही है। हमने साढ़े 17 करोड़ से ज्यादा नौकरियां क्रिएट की हैं, जो यूपीए सरकार से ज्यादा है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2025 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story