70 साल में जो नहीं हुआ, वो अगली सरकार में होगा राजीव प्रताप रूडी

70 साल में जो नहीं हुआ, वो अगली सरकार में होगा राजीव प्रताप रूडी
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार को आगे ले जाने का संकल्प एनडीए ने लिया है और इसे निरंतर जारी रखा जाएगा।

छपरा, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार को आगे ले जाने का संकल्प एनडीए ने लिया है और इसे निरंतर जारी रखा जाएगा।

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि 70 साल में जो नहीं हुआ, वो अगली सरकार में होगा। हमारा जो विजन है और जनता की जो हमसे अपेक्षाएं हैं, उसे पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और पूरा करेंगे। बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, हम सभी को इसी दिशा में काम करना है।

भाजपा सांसद ने सांगा समाज से मिले प्रेम के लिए आभार जताया है। उन्होंने एक्स 'पोस्ट' में लिखा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के उत्साह के बीच मुजफ्फरपुर कार्यक्रम के दौरान सड़क मार्ग पर सांगा समाज के भाइयों द्वारा मिले आत्मीय स्वागत के लिए हृदय से आभार।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को शत-शत नमन। विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिला यह ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जनादेश विकास, सुशासन, सामाजिक न्याय और स्थिर नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की विजय है। पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए निरंतर समर्पण के साथ कार्य किए, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को स्थिरता, प्रगति और सुशासन की मजबूत नींव दी। इस प्रचंड जीत के लिए एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगी दलों और नेतृत्व को हार्दिक बधाई।

यह जनादेश हमें और अधिक निष्ठा, ऊर्जा और सेवा-भाव से बिहार की सेवा करने का संकल्प देता है।

बता दें कि चले कि भारतीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर परिणाम घोषित किया है। एनडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल की। भाजपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा के खाते में 89 सीट आई, जदयू के खाते में 85 सीट, राजद के खाते में 25 सीट, लोजपा (रामविलास) के खाते में 19 सीट और कांग्रेस को 6 सीट पर संतोष करना पड़ा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Nov 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story