अपराध: जमशेदपुर में शराब पार्टी के दौरान युवक की गोली मारकर की हत्या

जमशेदपुर में शराब पार्टी के दौरान युवक की गोली मारकर की हत्या
जमशेदपुर शहर के बर्मामांइस थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने ही एक युवक शुभम कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। वारदात मंगलवार देर रात की है। पुलिस ने बुधवार को युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जमशेदपुर, 10 जुलाई (आईएएनएस)। जमशेदपुर शहर के बर्मामांइस थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने ही एक युवक शुभम कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। वारदात मंगलवार देर रात की है। पुलिस ने बुधवार को युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मारे गए युवक के परिजनों को बुधवार सुबह वारदात की जानकारी मिली। शुभम के भाई अनिल कुमार सिंह ने बर्मामाइंस निवासी सलिल दास और उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार तड़के बर्मामाइंस पुलिस ने फोन कर बुलाया और तस्वीर दिखाई। तस्वीर की शिनाख्त करने के बाद बताया गया कि शुभम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुभम जिस कंपनी में काम करता था, वहां ड्यूटी खत्म होने के बाद रात दस बजे घर लौटता था। मंगलवार की देर रात तक वह नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस के कॉल के बाद घटना का पता चला।

पुलिस को जानकारी मिली है कि शुभम और उसके दोस्त सलिल दास एवं अन्य एक साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान शुभम का सलिल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान सलिल ने पिस्टल से शुभम के सिर में गोली मार दी।

वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शुभम को एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार की सुबह सिटी एसपी ऋषव गर्ग सहित पुलिस के कई अफसर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत इकट्ठा किए हैं। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 July 2024 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story