अपराध: एसीबी ने आरपीएससी ईओ भर्ती मामले में कुमार विश्वास की पत्नी से की पूछताछ
जयपुर, 13 मार्च (आईएएनएस)। जयपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम भर्ती में रिश्वतखोरी के मामले में कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा से पूछताछ करने के लिए बुधवार को अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) कार्यालय पहुंची।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य के पति और पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य भी मौजूद थे।
इसी मामले में एसीबी की टीम ने मंगलवार को संगीता आर्य के अजमेर स्थित सरकारी आवास की तलाशी ली थी।
बुधवार को जयपुर-एसीबी की टीम एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अजमेर पहुंची।
मंजू शर्मा से पूछताछ के बाद आरपीएससी कार्यालय के बाहर राठौड़ ने मीडिया को बताया कि शिकायतकर्ता विकास ने शिकायत देकर आरोप लगाया था कि कार्यकारी अधिकारी भर्ती मामले में मंजू शर्मा और संगीता आर्य के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी।
मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2024 11:44 PM IST