बॉलीवुड: 'सैयारा' का नया गाना 'धुन' रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज में जज्बातों और संघर्ष की कहानी

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अहान पांडे और अनीत पड्डा की आने वाली रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' के निर्माताओं ने नया गाना 'धुन' रिलीज किया।
मंगलवार को यश राज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने 'धुन' को शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा, ''जब प्यार दर्द देता है, तो संगीत आराम देता है। गाना 'धुन' अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी को फिर से एक साथ लेकर आया है। यह गाना अब सुनने के लिए उपलब्ध है। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।''
बता दें कि इससे पहले अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी ने आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'आशिकी 2' के 'तुम ही हो' गाने के लिए साथ में काम किया था।
इस गाने में आहान और अनीत मोहब्बत के रास्ते में आने वाली मुश्किलों से लड़ते नजर आ रहे हैं। गाना सुकून पहुंचाने वाला और दिल को छूने वाला है। यह प्यार के जज्बातों और संघर्ष को बयां करता है।
'धुन' गाने को मिथुन ने न केवल कंपोज किया है, बल्कि इसके बोल भी लिखे हैं। वहीं अरिजीत सिंह ने इस गाने में अपनी आवाज दी है, जो गाने को और भी खास बनाती है।
गाने की कोरियोग्राफी विजय ए. गांगुली ने की है और म्यूजिक प्रोडक्शन गॉड्सविल मर्गुल्हाओ ने संभाला है।
फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने इस गाने के बारे में कहा, ''धुन' गाना प्यार और जिंदगी में आने वाली मुश्किलों का खूबसूरती के साथ जश्न मनाता है। यह बताता है कि असली संघर्ष इंसान को कैसे हिम्मत देता है। जिंदगी आसान नहीं होती, हर कोई बहुत कुछ सहता है। इस गाने में हिम्मत और कभी हार न मानने की भावना है। हमें उम्मीद है कि लोग इस गाने को पसंद करेंगे। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।''
उन्होंने आगे कहा, ''लोग कहते हैं जब सितारे सही जगह पर आ जाते हैं, तो जादू होता है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे जीवन में पहले मिथुन और फिर अरिजीत सिंह आए, क्योंकि इनके साथ मैंने अपने सबसे बेहतरीन गाने बनाए हैं। ये दोनों हमारे देश के अद्भुत कलाकार हैं।''
फिल्म 'सैयारा' के जरिए आहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
'सैयारा' 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 July 2025 1:52 PM IST