अदाणी ग्रुप का ईबीआईटीडीए बीते दो वित्त वर्ष में 57 प्रतिशत बढ़कर 89,806 करोड़ रुपए हुआ गौतम अदाणी

अदाणी ग्रुप का ईबीआईटीडीए बीते दो वित्त वर्ष में 57 प्रतिशत बढ़कर 89,806 करोड़ रुपए हुआ  गौतम अदाणी
अदाणी ग्रुप की कंपनियों का ईबीआईटीडीए (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमोर्टाइजेशन से पहले होने वाली आय) वित्त वर्ष 25 में बढ़कर 89,806 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 57,205 करोड़ रुपए था, यह सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) और 57 प्रतिशत या 32,601 करोड़ रुपए की शुद्ध वृद्धि को दिखाता है। यह जानकारी अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की ओर से दी गई।

अहमदाबाद, 24 सितंबर (आईएएनएस)। अदाणी ग्रुप की कंपनियों का ईबीआईटीडीए (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमोर्टाइजेशन से पहले होने वाली आय) वित्त वर्ष 25 में बढ़कर 89,806 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 57,205 करोड़ रुपए था, यह सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) और 57 प्रतिशत या 32,601 करोड़ रुपए की शुद्ध वृद्धि को दिखाता है। यह जानकारी अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की ओर से दी गई।

साथ ही, गौतम अदाणी ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों के बावजूद हमारी मजबूती का सबसे सच्चा सबूत शब्दों में नहीं, बल्कि हमारे प्रदर्शन से स्पष्ट होता है।

अदाणी ग्रुप का ग्रॉस ब्लॉक बढ़कर वित्त वर्ष 25 में बढ़कर 6,09,133 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 4,12,318 करोड़ रुपए था।

अरबपति कारोबारी ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा, "यह लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश है, जो केवल दो वर्षों में 48 प्रतिशत बढ़ा है। साथ ही, हमने परिवर्तनकारी परियोजनाएं डिलीवर की हैं, जिन्होंने भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर के परिदृश्य को नया रूप दिया और इससे देश की वैश्विक स्थिति भी मजबूत हुई है।"

ग्रुप ने कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल के साथ-साथ विझिनजाम में भारत का पहला कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट चालू किया और 6 गीगावाट नवीकरणीय क्षमता जोड़ी है, जिसमें दुनिया के सबसे बड़ी सिंगल लोकेशन नवीकरणीय संयंत्र खावड़ा में विकसित की जा रही क्षमता भी शामिल है।

ग्रुप ने दुनिया के सबसे बड़े कॉपर स्मेल्टर और मेटललुरजीकल कॉम्प्लेक्स को चालू किया है और भारत एवं विदेशों में 7,000 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनों और 4 गीगावाट नई तापीय क्षमता के साथ अपने ऊर्जा नेटवर्क का विस्तार किया है।

गौतम अदाणी ने कहा, "जिसका उद्देश्य हमें नुकसान पहुंचाना था, वह हमारी नींव को मजबूत करके, हमारी महत्वाकांक्षाओं को तेज करके और भारत के भविष्य के लिए पैमाने, गति और मजबूत के साथ निर्माण करने की हमारी जिम्मेदारी की पुष्टि करके एक निर्णायक मोड़ बन गया है।"

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने आगे कहा, "हालांकि, जब यह तूफान तेजी से फैल रहा था, तब भी मैं हमारे निवेशकों, ऋणदाताओं, आपूर्तिकर्ताओं और साझेदारों के लिए पैदा हुई चिंता से पूरी तरह वाकिफ था। आपके भरोसे ने हमें स्थिर रखा, आपके धैर्य ने हमें संभाला और आपके विश्वास ने हमें हिम्मत दी। इस असाधारण समर्थन के लिए, मैं तहे दिल से आभारी हूं।"

नए आत्मविश्वास और कृतज्ञता के साथ, गौतम अदाणी ने कहा, "मैं साथ मिलकर अदाणी ग्रुप की ग्रोथ के अगले और बेहतरीन अध्याय लिखने और भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप भविष्य बनाने के लिए तत्पर हूं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story