राष्ट्रीय: यूपी एसटीएफ ने चार टाइमर बम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर, 16 फरवरी (आईएएनएस)। मेरठ यूनिट की उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शुक्रवार को एक विशेष सूचना पर मुजफ्फरनगर जिले के खालापार इलाके से चार टाइमर बम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को आईईडी बम के संबंध में एक विशेष गुप्त सूचना मिली थी। विशिष्ट इनपुट के आधार पर शुक्रवार सुबह को छापेमारी कर आरोपी जावेद को उसके ठिकाने से पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से चार जिंदा टाइमर बम को जब्त किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बम एक महिला के ऑर्डर पर बनाए थे। पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है।
एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी जावेद को छापेमारी के दौरान मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से चार जिंदा टाइमर बम को जब्त किया गया है। बम डिस्पोजल स्कवॉड मेरठ की टीम मौके पर मौजूद है।
आरोपी जावेद ने टाइमर बम बनाने की बात कबूल की है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह डिमांड पर इससे पहले भी टाइमर बम बना चुका है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी से विभिन्न एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Feb 2024 5:56 PM IST