साउथर्न सिनेमा: एआर रहमान के भतीजे जीवी प्रकाश को मिला दूसरा नेशनल अवॉर्ड, संगीतकार ने दी बधाई

एआर रहमान के भतीजे जीवी प्रकाश को मिला दूसरा नेशनल अवॉर्ड, संगीतकार ने दी बधाई
ऑस्कर विनर म्यूजिशियन ए.आर. रहमान ने म्यूजिक डायरेक्टर जी.वी. प्रकाश को उनके दूसरे नेशनल अवॉर्ड के लिए बधाई दी है। ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म वाथी के लिए मिला है। बधाई देने वालों में सुधा कोंगरा और अन्य फिल्मी सितारे भी शामिल हैं।

चेन्नई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। ऑस्कर विनर म्यूजिशियन ए.आर. रहमान ने म्यूजिक डायरेक्टर जी.वी. प्रकाश को उनके दूसरे नेशनल अवॉर्ड के लिए बधाई दी है। ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म वाथी के लिए मिला है। बधाई देने वालों में सुधा कोंगरा और अन्य फिल्मी सितारे भी शामिल हैं।

ए. आर. रहमान (जो म्यूजिक डायरेक्टर जी.वी. प्रकाश के अंकल भी हैं) ने एक्स अकाउंट से उन्हें बधाई दी। रहमान ने यहां लिखा-"बधाई हो जी.वी. प्रकाश, आपको और अवॉर्ड मिलें ऐसी मैं कामना करता हूं। "

इसके जवाब में संगीतकार-अभिनेता जी.वी प्रकाश ने लिखा- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर।

मजेदार बात ये है कि म्यूजिक डायरेक्टर बनने से पहले जी.वी. प्रकाश रहमान के दिशा निर्देशन में काम कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में रहमान ने कहा था कि वो उनके भतीजे हैं फिर भी वो रहमान को सर ही बुलाते हैं।

इससे पहले जी.वी. प्रकाश ने नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा-”ये आशीर्वाद है जो मुझे दूसरी बार मिला है। मैं इसे पाकर बहुत ही खुश हूं और कृतज्ञ हूं कि मुझे 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर फिल्म वाथी के लिए दिया गया। जूरी और सेलेक्शन कमेटी का तहे दिल से शुक्रिया। इस सफर का हिस्सा बनने के लिए वाथी की पूरी टीम को धन्यवाद ।”

उन्होंने स्टार धनुष को भी बधाई दी। लिखा- “मेरे भाई धनुष को खासतौर पर धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए चुना। हम लगातार 'पोल्लावधान' से लेकर 'असुरन' तक और 'इडली कडाई' तक में साथ काम करते आए हैं, इसने हम दोनों की रचनात्मकता को निखारकर हमें इनाम दिया है। मेरे डायरेक्टर वेंकी अल्तूरी को बहुत बड़ा धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इस फिल्म में अपना बेस्ट म्यूजिक देने के लिए प्रेरित किया।”

उन्होंने आगे लिखा- “'वाथी' से लेकर 'लकी भास्कर' तक और अब नए प्रोजेक्ट के लिए धन्यवाद वेंकी। आपने मुझे पर लगातार भरोसा जताया और मेरे सफर में ब्लॉकबस्टर पल लेकर आए। हमारे ऊपर भरोसा करने और हमें ये मौका देने के लिए हमारे प्रोड्यूसर्स नागावामसी और त्रिविक्रम को भी धन्यवाद।”

उन्होंने अंत में अपनी फैमिली, फ्रेंड्स, गीतकारों और पूरी टीम को भी धन्यवाद कहा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2025 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story