रायबरेली दलित हत्या प्रकरण मामले में शामिल दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस बोली- सभी के खिलाफ होगी कार्रवाई

रायबरेली दलित हत्या प्रकरण  मामले में शामिल दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस बोली- सभी के खिलाफ होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में गुरुवार को दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में दी। इन गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हेमंत उर्फ बर्रे और शिवम अग्रहरी के रूप में हुई है।

रायबरेली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में गुरुवार को दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में दी। इन गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हेमंत उर्फ बर्रे और शिवम अग्रहरी के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों को मौके से बरामद हुए सीसीटीवी फुटेज के जरिए चिन्हित किया गया है। इन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ये दोनों आरोपी भीड़ को उस दलित युवक को पीटने के लिए उकसा रहे थे। वीडियो में दोनों ही युवक काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे और भीड़ को आक्रमक शब्दों से उस दलित युवक को पीटने के लिए उकसा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल, दोनों युवकों से इस मामले के संबंध में पूछताछ कर इनसे अतिरिक्त जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पहले भी इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। इसके आगे की जांच के क्रम में जो भी साक्ष्य प्राप्त हुए, उसके आधार पर अब इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

उन्होंने बताया कि अभी तक हमने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। इन सभी आरोपियों को हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही चिन्हित किया है। हमारी पुलिस टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सभी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई हो।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक की चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। दलित युवक की पहचान हरिओम वाल्किमी के रूप में हुई थी। अब इस घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। सभी लोग इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Oct 2025 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story