बॉलीवुड: 6 साल बाद 'चाहेंगे तुम्हें इतना' शो से टीवी पर कमबैक कर रही आरजू गोवित्रिकर
मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। मशहूर एक्ट्रेस आरजू गोवित्रिकर 6 साल बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं। वह सीरियल 'चाहेंगे तुम्हें इतना' में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने शो में अपने किरदार नीलिमा के बारे में खुलकर बात की।
शो में आरजू सिड (भरत अहलावत) की मासी नीलिमा का रोल निभाएंगी, जिन्होंने उसे अपने बेटे की तरह पाला है। कहानी में नीलिमा का एक डार्क साइड भी है, जिसके बारे में आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
शो में अपनी एंट्री के बारे में बात करते हुए, आरजू ने कहा, "टीवी से दूर रहने के चलते काफी समय से मैं एक ऐसे रोल की तलाश में थी, जो मजबूत हो और नीलिमा का किरदार मेरे लिए एकदम सही समय पर आया। कहानी ने मेरा ध्यान खींचा और मैं नीलिमा का किरदार निभाने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। यह भूमिका, मेरे पहले सभी किरदारों से बहुत अलग है।''
आरजू ने कहा, "मैं इस किरदार को निभाने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। नीलिमा काफी मॉडर्न है, जो अपने स्टाइलिश और आधुनिक व्यवहार के लिए जानी जाती हैं। वह एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन है और सिड को अपने बच्चे की तरह प्यार करती है। हालांकि, नीलिमा जैसी दिखती है, वह उससे भी कहीं ज्यादा आगे है। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक मेरे किरदार और शो को प्यार और सपोर्ट करेंगे।''
'चाहेंगे तुम्हें इतना' में अमृता के किरदार में ख्याति केसवानी, आशी के रोल में स्वाति शर्मा भी हैं।
यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है।
बता दें कि एक्ट्रेस बनने से पहले आरजू गोवित्रिकर इंजिनियर थीं, लेकिन बहन अदिति गोवित्रिकर के कहने पर उन्होंने जॉब छोड़कर मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाना शुरू किया।
आरजू ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। वह अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'बागबान' और अक्षय खन्ना की 'मेरे बाप पहले आप' में नजर आई। वह 'तुलसी' और 'मनमाधन' जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही। टीवी की दुनिया में उन्होंने 'सीआईडी', 'नागिन 2', 'एक लड़की अनजानी सी' और 'घर एक सपना' जैसे शो में काम किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jun 2024 3:19 PM IST