गैंगस्टर के इशारों पर काम कर रही पंजाब सरकार, जनता से सरोकार नहीं अश्विनी शर्मा
चंडीगढ़, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने शनिवार को प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी सरकार का नहीं, बल्कि गुंडों का राज चल रहा है। आम लोगों का जीना दूभर हो चुका है।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भगवंत मान के शासनकाल में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। अपराधियों में कानून-व्यवस्था को लेकर बिल्कुल भी डर नहीं है। अपराधी बिना किसी कानून-व्यवस्था की परवाह किए बगैर अपने नापाक इरादों को अंजाम दे जा रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि भगवंत मान के पिछले चार साल के शासनकाल में एक भी दिन ऐसा नहीं गया होगा, जब कोई आपराधिक घटना नहीं घटी होगी। इससे यह साफ जाहिर होता है कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं, लेकिन अब हम प्रदेश में इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते।
भाजपा नेता ने पंजाब के बाटला में व्यापारी की हत्या का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से यह साफ जाहिर होता है कि पंजाब की मौजूदा सरकार गैंगस्टर के इशारों पर काम कर रही है। इन्हें प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं है।
अगर होता तो आपराधिक घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ जरूर कड़ी कार्रवाई करती है, लेकिन प्रदेश सरकार के मौजूदा रुख से यह साफ जाहिर हो रहा है कि ये लोग अपराधियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने के मूड में नहीं है।
उन्होंने पंजाब सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ झूठे वादे करके जनता को गुमराह करती है। सिर्फ अपनी शेखी बघारने के लिए विज्ञापन करती है, ताकि प्रदेश की जनता को अपनी तरफ से रिझा सके। मैं समझता हूं कि अब लोग इनके काले कारनामों से वाकिफ हो रहे हैं। पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है। दुर्भाग्य की बात है कि यहां के लोग ही सुरक्षित नहीं हैं। अब जब यहां के लोग ही सुरक्षित नहीं हैं, तो क्या आप यहां पर विकास की कल्पना कर सकते हैं?
प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार अखबारों में बयान देकर नदारद हो जाती है। यह सरकार जनता की मूलभूत आवश्यकताओं पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। यही वजह है कि यहां पर कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। प्रदेश की जनता इस सरकार से बिल्कुल भी खुश नहीं है। राज्य की जनता इस सरकार को प्रदेश की कमान सौंपने के बाद अब पछता रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Nov 2025 2:34 PM IST












