पश्चिम बंगाल मतदाता सूची संशोधन के दौरान एनआईए अधिकारी बनकर वसूली, तीन गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल मतदाता सूची संशोधन के दौरान एनआईए अधिकारी बनकर वसूली, तीन गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों के रूप में पहचान बताकर धोखाधड़ी और लाखों रुपये की उगाही करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सिलिगुड़ी पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने संयुक्त रूप से की।

कोलकाता, 23 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों के रूप में पहचान बताकर धोखाधड़ी और लाखों रुपये की उगाही करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सिलिगुड़ी पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने संयुक्त रूप से की।

आरोप है कि ये लोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान दस्तावेज सुधारने के नाम पर आम लोगों से पैसे वसूल रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी बताकर लोगों को फोन करते और उन्हें डराकर वसूली करते थे।

इस मामले में सिलिगुड़ी के माटीगारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर शनिवार को तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से कई मोबाइल फोन, दस्तावेजों की फोटोकॉपी और एक कार बरामद की गई है।

सिलिगुड़ी पुलिस आयुक्तालय के उपायुक्त राकेश सिंह ने बताया, "आरोपी खुद को एनआईए अधिकारी बताकर आम लोगों को भ्रमित कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।"

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अहसान अहमद और रेहार बाबर (पंजीपाड़ा निवासी) तथा माणिक रॉय (सिलिगुड़ी के सेवक रोड निवासी) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, ये आरोपी पिछले कई दिनों से सिलिगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में नकली पहचान के जरिए लोगों को निशाना बना रहे थे और मतदाता सूची में दस्तावेज़ सुधार कराने के नाम पर लाखों रुपये ठग चुके हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Nov 2025 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story