राजनीति: ममता बनर्जी ने बंगाली भाषा की अस्मिता को ठेस पहुंचाया दिलीप घोष

कोलकाता, 22 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाली भाषा की अस्मिता को बचाने के लिए ‘भाषा आंदोलन’ शुरू करने की बात कही है, जिसे लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है। अब उनके इसी आंदोलन पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जिस ममता बनर्जी ने सत्ता में रहते हुए बंगाली भाषा की अस्मिता पर प्रहार किए, आखिर आज वही ममता बनर्जी किस मुंह से लोगों के बीच में भाषा आंदोलन करने की बात कह रही हैं?
भाजपा नेता ने दावा किया कि आज की तारीख में बंगाली लोगों की दुर्गति ऐसी हो चुकी है कि उन्हें जीविका के लिए दूसरे राज्यों की शरण लेनी पड़ रही है और वहां उन्हें हेय दृष्टि से देखा जा रहा है। कोई हिचक नहीं है कि इन सबकी जिम्मेदार अगर कोई है, तो वो ममता बनर्जी ही हैं, जिन्होंने हमेशा से ही बंगाली भाषा की अस्मिता पर प्रहार करवाए हैं। ममता ने बंगाली भाषा की कभी-भी गरिमा नहीं रखी। मैं ममता को कहना चाहूंगा कि अब उन्हें यह ड्रामेबाजी बंद कर देनी चाहिए। अब उनकी यह ड्रामेबाजी नहीं चलने वाली है।
इसके अलावा, दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के उस दावे को भी खोखला बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मतदाता पुनरीक्षण’ की आड़ में पश्चिम बंगाल के लोगों को ‘बांग्लादेशी’ का टैग दिया जा रहा है। ऐसा करके उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
भाजपा नेता ने ममता बनर्जी के इस दावे को निराधार बताया और कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि सच्चाई यह है कि ममता बनर्जी उन बांग्लादेशी लोगों को बचाने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं जो उन्हें वोट देते हैं और बाद में यही बांग्लादेशी आगे चलकर अन्य राज्यों में जाकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो जाते हैं। अगर आज ऐसे बांग्लादेशियों को चिन्हित करने की कवायद शुरू की जा चुकी है, तो आखिर ममता बनर्जी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?
साथ ही, उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की समृद्धि का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया और कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दसवें स्थान पर थी। लेकिन, आज की तारीख में प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई नेतृत्व की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर आ चुकी है। हम आने वाले दिनों में इसी तरह विकास के नए प्रतिमान गढ़ते रहेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 July 2025 12:36 PM IST