राजनीति: कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव
कानपुर, 24 मार्च (आईएएनएस)। कानपुर से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने रविवार को कहा कि वो अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे एक संक्षिप्त पत्र में, जिसकी एक प्रति उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की, पचौरी ने कहा कि वह चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से 2024 के चुनावों के लिए उनके नाम पर विचार न करने को कहा है।
गौरतलब है कि बीजेपी ने अभी तक कानपुर सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है और अटकलें लगाई जा रही थी कि पचौरी को दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाया जा सकता।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 March 2024 7:48 PM IST