कर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस में चल रही कलह पर जताई आपत्ति, पी. राजीव बोले-प्रदेश का विकास हो रहा बाधित
बेंगलुरु, 21 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा के प्रदेश महासचिव पी. राजीव ने शुक्रवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई में चल रही खींचतान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे प्रदेश का विकास बाधित हो रहा है। उन्होंने कांग्रेस के अंदर चल रही कलह को आंतरिक मुद्दा बताए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह बिल्कुल गलत है।
पी. राजीव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को राज्य के संचालन और विकास के लिए चुना है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि ये लोग अपने व्यक्तिगत हित को साधने के लिए अब एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने पर आमादा हो चुके हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कांग्रेस के अंदर चल रही कलह को आंतरिक मुद्दा बताए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार इस कलह को अपना आंतरिक मुद्दा नहीं बता सकती है, क्योंकि प्रदेश की जनता ने उन्हें विकास और काम के लिए चुना है, न कि आपस में लड़ने के लिए। यह दुर्भाग्य की बात है कि ये लोग मौजूदा समय में आपस में ही लड़ने का काम कर रहे हैं।
प्रदेश महासचिव पी. राजीव ने कहा कि कर्नाटक में मौजूदा कांग्रेस की सरकार जो समय आपस में लड़ने में लगा रही है, उस समय को प्रदेश के विकास में लगाया जा सकता है, लेकिन यह पूरा समय खींचतान में जा रहा है, जिससे प्रदेश का विकास बाधित हो रहा है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के लिए यह शर्म की बात है कि वे मौजूदा समय में आपस में ही लड़ने का काम कर रहे हैं।
इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मांग की कि उनके बीच में सीट बंटवारे को लेकर जो भी समझौता हुआ है, उसे प्रदेश की जनता के सामने स्पष्ट करें ताकि प्रदेश की जनता के सामने सीट बंटवारे को लेकर किसी भी प्रकार की दुविधा की स्थिति नहीं रहे। आमतौर पर खुलकर संवाद नहीं होने के अभाव में दुविधा की स्थिति पैदा होती है और इससे प्रदेश का विकास बाधित होता है। ऐसी स्थिति में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेरा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से यही आग्रह रहेगा कि वे लोगों के बीच में खुलकर पूरी स्थिति स्पष्ट करें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मौजूदा समय में अपने कलह को खत्म करके पूरा ध्यान प्रदेश के विकास पर देना चाहिए, ताकि जनता के हितों पर किसी भी प्रकार का कुठाराघात नहीं पहुंचे। मैं एक बार फिर यह बात जोर देकर कहना चाहूंगा कि मौजूदा समय में कांग्रेस में जिस तरह की स्थिति बनी हुई है, वह निंदनीय है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2025 8:54 PM IST












