दुष्यंत प्रताप सिंह: "सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा" को बॉलीवुड हस्तियों का समर्थन, दुष्यंत प्रताप सिंह को बताया बहुमुखी प्रतिभा का धनी

सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा को बॉलीवुड हस्तियों का समर्थन, दुष्यंत प्रताप सिंह को बताया बहुमुखी प्रतिभा का धनी
हाल ही में फिल्म निर्देशक और लेखक दुष्यंत प्रताप सिंह (Dushyant Pratap Singh) द्वारा लिखित पुस्तक "सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा" (Satyaki Dwapar Ka Ajey Yodha) का विमोचन हुआ |

हाल ही में फिल्म निर्देशक और लेखक दुष्यंत प्रताप सिंह (Dushyant Pratap Singh) द्वारा लिखित पुस्तक "सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा" (Satyaki Dwapar Ka Ajey Yodha) का विमोचन हुआ, जिसने पौराणिक कथाओं के प्रति रुचि रखने वाले पाठकों के बीच एक नई जिज्ञासा जगा दी है। इस पुस्तक को लेकर बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं और लेखक की रचनात्मकता को सराहा है।

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने की जमकर तारीफ

शावर अली

फिल्म अभिनेता शावर अली ने पुस्तक सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा की लेखनी की सराहना करते हुए कहा कि इतिहास और भविष्य की जानकारी जिस ढंग से प्रस्तुत की गई है, वह बेहद प्रभावशाली है। उन्होंने इसे एक खोए हुए वीर की गाथा बताया जिसे नए युग में फिर से जीवित किया गया है।

राजू खेर

वरिष्ठ अभिनेता राजू खेर ने इस रचना की तारीफ करते हुए लेखक को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसी किताबें आज के दौर में युवाओं को पौराणिक इतिहास से जोड़ने का कार्य कर रही हैं।

रवि झांकल

जाने-माने अभिनेता रवि झांकल ने दुष्यंत प्रताप सिंह को "बहुमुखी प्रतिभा के धनी" बताया और कहा कि सात्यकि जैसे शक्तिशाली योद्धा के बारे में आम जनता को बेहद कम जानकारी है। यह पुस्तक उन अनछुए पहलुओं को सामने लाने का कार्य करेगी।

मुश्ताक खान

प्रसिद्ध हास्य अभिनेता मुश्ताक खान ने भी सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा पुस्तक को पढ़ने की सिफारिश की और इसे एक प्रेरणादायक रचना करार दिया।

Sheeva Rana

अभिनेत्री शीवा राणा ने कहा कि वह इस पुस्तक का लंबे समय से इंतजार कर रही थीं और अब जब यह सामने आई है, तो वह इसे जरूर पढ़ेंगी। उन्होंने अपने प्रशंसकों से भी पुस्तक पढ़ने की अपील की।

राजकुमार कनोजिया

अभिनेता राजकुमार कनोजिया ने दुष्यंत प्रताप सिंह को "सर्वगुण संपन्न प्रतिभा" बताया और किताब को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

रोमिल चौधरी

बिग बॉस फेम अभिनेता रोमिल चौधरी ने सात्यकि जैसे महान योद्धा के विषय में जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने को एक प्रशंसनीय पहल कहा।

डिजिटल और ऑडियोबुक वर्जन भी उपलब्ध

तकनीक के इस युग में (Satyaki Dwapar Ka Ajey Yodha) किताब को सिर्फ प्रिंट स्वरूप में ही नहीं, बल्कि डिजिटल फॉर्मेट और ऑडियोबुक के रूप में भी उपलब्ध कराया गया है। इसका ई-बुक वर्जन अमेज़न और गूगल बुक्स पर पहले से ही मौजूद है और पाठकों द्वारा सराहा जा रहा है। ऑडियोबुक फॉर्मेट ने भी खासतौर पर युवा वर्ग और व्यस्त श्रोताओं को आकर्षित किया है।

पुस्तक का अमेज़न लिंक: यहाँ क्लिक करें

Created On :   20 May 2025 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story