- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तालाब, पोखर और बावड़ी दर्ज होंगे...
Jabalpur News: तालाब, पोखर और बावड़ी दर्ज होंगे राजस्व रिकाॅर्ड में ताकि कोई खिलवाड़ न हो
- कहीं कब्जे हो जाते हैं तो कहीं रिकाॅर्ड में हेरफेर होता है
- अब वास्तविक स्वरूप और आकार भी दर्ज रहेगा
- विशेष रूप से कहा कि प्रकरणों का निराकरण जवाबदारी से करें और जिले की रैंकिंग सुधारें।
Jabalpur News: जिले में जितनी भी जलीय संरचनाएं हैं फिर चाहे वह तालाब हो, पोखर हो, कुएं या बावड़ी ही क्यों न हो सभी को राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किया जाएगा। कोशिश यह भी होगी कि उनका वास्तवित स्वरूप और आकार भी रिकाॅर्ड में रहे, ताकि कोई भी उन पर कब्जा या दावा न कर सके तथा भविष्य में पानी की होने वाली संभावित किल्लत को ध्यान में रखते हुए इनको सुरक्षित रखा जा सके।
उपरोक्त निर्देश जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में श्री गहलोत ने सभी विभागों की सीएम हेल्पलाइन की एक-एक कर समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण नॉन अटेंडेंट न रहे।
समाधान भविष्यात्मक न रहें और न ही निम्न गुणवत्ता से बंद हों, साथ ही कहा कि 50 दिन से अधिक के प्रकरणों को पहले निराकृत करें। शिकायतों के निराकरण की गति में तेजी लाएं। जिला पंचायत सीईओ श्री गहलोत ने टीएल के प्रकरणों की समीक्षाके दौरान विभागवार एक-एक प्रकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि इनका निराकरण तत्परता से करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि प्रकरणों का निराकरण जवाबदारी से करें और जिले की रैंकिंग सुधारें।
श्री गहलोत ने कहा कि 26 मई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सिहोरा विधानसभा में प्रस्तावित कार्यक्रम है। सीईओ ने कहा कि अब किसी भी जल संरचना में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जल गंगा संवर्धन अभियान में सभी विभागों की भूमिका सुनिश्चित हो। संबंधित अधिकारी तालाब निर्माण, गहरीकरण, स्टॉप डैम बनाने का कार्य करें। साथ ही जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन की दिशा में कार्य करें।
Created On :   20 May 2025 7:18 PM IST