Jabalpur News: इंदौर-भोपाल की तर्ज पर जबलपुर को बनाया जाए मेट्रोपॉलिटन रीजन

  • वर्ष 2047 को ध्यान में रखकर किया जाए शहर का विकास
  • स्वच्छता, सीवरेज, स्टॉर्म वाॅटर ड्रेनेज जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा।
  • जबलपुर को भी मेट्रोपॉलिटन रीजन के रूप में विकसित करने की बात कही गई है

Jabalpur News: वर्ष 2047 में विकसित भारत के विजन एवं परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा इंदौर-भोपाल क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन रीजन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। इससे आने वाले वर्षों में यहां का समग्र विकास होगा, साथ ही यह क्षेत्र विकसित बन सकेगा। यह क्षेत्र स्वयं आत्मनिर्भर बन सकेगा।

इस संबंध में फेडरेशन ऑफ मप्र चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष एवं जबलपुर संघर्ष समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने प्रदेश शासन को सुझाव भेजा है। इसमें जबलपुर को भी मेट्रोपॉलिटन रीजन के रूप में विकसित करने की बात कही गई है, साथ बताया गया है कि यहां की आबादी भी तेजी से बढ़ रही है, संसाधनों पर दबाव बढ़ रहा है। समग्र और समुचित विकास का अभाव भी देखने को मिल रहा है।

इन शहरों को करें शामिल

चैंबर ने मुख्यमंत्री को भेजे सुझाव में बताया है कि जबलपुर, कटनी, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर आदि जिलों की तहसीलों को मिलाकर जबलपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन बनाया जा जाए। यहां पर नई सैटलाइट टाउनशिप, ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स, रिन्यूएबल एनर्जी पार्क, नवीन औद्योगिक क्लस्टर, एजुकेशन जोन, मेडिसिटी आदि योजनाओं को समाहित कर विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चूंकि इंदौर तथा भोपाल विकसित हैं एवं जबलपुर विकासशील है। इसलिए इसे विकसित करने से महाकौशल क्षेत्र को लाभ मिलेगा।

पर्यावरण और जल संरक्षण

समिति के जितेन्द्र पचौरी, दीपक सेठी, प्रीति चौधरी, मुनींद्र मिश्रा व अनुराग जैन ने बताया कि योजना से पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने हेतु हरे क्षेत्रों और जल स्त्रोतों को संरक्षित किया जाएगा। झीलों, तालाबों और छोटी नदियों को भी संरक्षित किया जाएगा।

बुनियादी ढांचे और स्मार्ट सिटी का विकास

समिति के बलदीप मैनी, मनु शरत तिवारी, सोहन परोहा व सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि इससे उद्योगों और निवेशकों को आकर्षित करने का अवसर मिलेगा। नई टाउनशिप, लॉजिस्टिक पार्क, सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। स्वच्छता, सीवरेज, स्टॉर्म वाॅटर ड्रेनेज जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा।

Created On :   20 May 2025 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story