Jabalpur News: आखिर मंडी सचिव ने दर्ज कराए बयान व्यापारियों की मांग, निष्पक्षता से हो जांच

आखिर मंडी सचिव ने दर्ज कराए बयान व्यापारियों की मांग, निष्पक्षता से हो जांच
  • नई कृषि उपज मंडी में 22 करोड़ की निविदा प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी का मामला
  • मंडी प्रशासन ने 350 व्यापारियों द्वारा टेंडर के सीलबंद लिफाफे अपने पास रख लिए थे।
  • जांच मंडी बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर हरिराम लारिया द्वारा की जा रही है।

Jabalpur News: औरिया बायपास पर बनने वाली नई कृषि उपज मंडी में 136 दुकानों की निविदा प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के आरोप में फंसे मंडी सचिव आरके सैयाम ने मंडी बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर हरिराम लारिया के समक्ष अपने बयान दर्ज करा दिए हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि विभागीय प्रक्रिया के तहत निविदा रद्द होने के बाद उन्होंने निविदा में शामिल होने वाले व्यापारियों की डीडी लौटाने के लिए लिफाफे फाड़े थे।

श्री सैयाम ने अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया है कि निविदा के तहत जो लिफाफे जमा कराए गए थे, उसमें फाॅर्म का एक और लिफाफा था जो पूरी तरह सुरक्षित रखा गया था जिसको लेकर व्यापारी संघ की तरफ से बेवजह का हंगामा किया गया और उन पर आरोप लगाए गए। इधर कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने एक बार फिर मंडी सचिव सैयाम और अन्य अधिकारियों पर लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि जांच पूरी निष्पक्षता से होनी चाहिए, इसलिए जरूरत पड़ेगी तो वे एक बार फिर कोर्ट जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि औरिया में नई कृषि उपज मंडी को लेकर मंडी प्रशासन ने 136 दुकानों के आवंटन के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें शुरुआती दौर से ही भ्रष्टाचार के आरोप लगने शुरू हो गए थे। जिसके बाद मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था, जहां से निविदाएं निरस्त कर दी गई थीं।

मंडी प्रशासन ने 350 व्यापारियों द्वारा टेंडर के सीलबंद लिफाफे अपने पास रख लिए थे। नियम के तहत 22 करोड़ की इस निविदा प्रक्रिया के सभी लिफाफे व्यापारियों को वापस करने थे लेकिन व्यापारियों ने आरोप लगाया था कि मार्च में टेंडर प्रक्रिया होनी थी पर मंडी सचिव आरके सैयाम के साथ अन्य लोगों ने गैरकानूनी तरीके से लिफाफे खोल दिए थे और कई फाॅर्म फाड़कर हेरफेर करने की कोशिश की थी। जिसकी जांच मंडी बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर हरिराम लारिया द्वारा की जा रही है।

Created On :   16 May 2025 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story