- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में बने मल्टी मॉडल...
Jabalpur News: जबलपुर में बने मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क

- पार्क बनने से खुल सकते हैं रक्षा और माइनिंग इंडस्ट्री क्षेत्र के दरवाजे
- मध्य प्रदेश में सिर्फ भोपाल एवं इंदौर शहरों का चयन इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए किया गया है
Jabalpur News: औद्योगिक विकास के लिए जबलपुर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाने की मांग लम्बे समय से उठाई जा रही है, लेकिन सरकार द्वारा बनाई गई योजना में जबलपुर का नाम नहीं है। व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि इस पार्क और इनलैंड कंटेनर डिपो की कमी की वजह से निवेशक यहां नहीं आते। यहां से माल भेजने की व्यवस्था हो जाए तो न केवल खनिज आधारित बल्कि रक्षा से जुड़े उद्योगों का बड़ा दरवाजा खुल सकता है।
इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ने तैयार की थी। उस रिपोर्ट को भी नजरअंदाज कर दिया गया। इस मामले में फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं जबलपुर संघर्ष समिति के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि जबलपुर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना की जाए।
सदस्यों का कहना है कि जबलपुर से चारों दिशाओं में औद्योगिक एवं व्यापारिक उत्पादों का संग्रहण एवं परिवहन सुगम तरीके से हो सकता है। इसे नेशनल हाईवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा निर्मित किया जाना था, लेकिन दुर्भाग्यवश देश में उक्त पार्क के लिए चयनित 35 शहरों में जबलपुर का कहीं भी जिक्र नहीं है। कुछ माह पूर्व उक्त प्रोजेक्ट को लेकर एक प्रस्तुतीकरण दिया गया था, जिसके तहत ग्राम खैरी शहपुरा में रिंग रोड से लगी हुई भूमि पर एमएमएलपी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था।
जबलपुर की हो रही उपेक्षा
मध्य प्रदेश में सिर्फ भोपाल एवं इंदौर शहरों का चयन इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए किया गया है, जबकि जबलपुर इससे अछूता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर को उक्त प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त माना है, किंतु राज्य शासन ने जबलपुर की बजाय इंदौर व भोपाल को तरजीह दी।
जिसके चलते यहां के व्यवसायी निराश हैं। चैंबर के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे, कार्यकारिणी सदस्य बलदीप मैनी, अरुण पवार, राजीव अग्रवाल व अशोक कपूर ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण, खनिज, वनोपज, रक्षा उत्पादन एवं अन्य औद्योगिक उत्पादन के संग्रहण एवं परिवहन के लिए मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बेहद उपयोगी सिद्ध होगा।
Created On :   22 Aug 2025 3:39 PM IST