Jabalpur News: परिजन इटारसी में हलाकान होते रहे और बच्ची जबलपुर स्टेशन पर सिसकती रही

परिजन इटारसी में हलाकान होते रहे और बच्ची जबलपुर स्टेशन पर सिसकती रही
  • अपहरण की आशंका पर जीआरपी ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 5 घंटे बाद माता-पिता को आई राहत
  • परिजनों के जबलपुर आने के बाद जीआरपी ने फिर से स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया।

Jabalpur News: सतना से अपने घर खंडवा के लिए निकले एक परिवार के साथ बीच रास्ते में ही अजीब सा कहर ढह गया। एक परिवार किसी ट्रेन से आकर रात में इटारसी में उतरा और अगली गाड़ी के लिए इंतजार करने लगा। इसी दौरान रात तकरीबन 3 बजे ट्रेन आई और सभी उसमें सवार हो गए। चंद मिनट ही हुए होंगे कि इस तकरीबन एक दर्जन सदस्यों वाले परिवार को पता चला कि वे गलती से इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस में चढ़ गए हैं।

यात्रियों ने जैसे ही बताया कि यह ट्रेन खंडवा रूट पर जाने वाली नहीं है, इसी समय ट्रेन को बढ़ता देख सभी के सभी फुर्ती में नीचे उतर गए। परिवार अगली ट्रेन के इंतजार में बैठ गया। कुछ देर बाद बच्ची का ध्यान आया। सभी इस सोच में पड़ गए कि बच्ची गई तो गई कहां? सभी उसकी तलाश में जुट गए। कोना-कोना तलाशा और थककर चूर हो गए।

इटारसी से जबलपुर तक सर्चिंग-

कोई सुराग न मिलने पर आखिरकार पिता सुरेश गरवार ने जीआरपी को सूचित किया। जीआरपी ने भी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान परिजनों के पास एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि बच्ची जबलपुर स्टेशन पर है। सभी अगली ट्रेन पकड़कर जबलपुर पहुंचे। सभी ने प्लेटफाॅर्म पर खोजबीन की लेकिन बच्ची नजर नहीं आई।

दृश्य 1- बदहवास होकर खोजते रहे

इटारसी के प्लेटफाॅर्म पर एक परिवार बदहवास होकर बच्ची की तलाश में जुटा रहा। कई ट्रेनें खंगाली गईं। गेटों के बाहर तक जाकर देखा गया लेकिन 7 साल की बच्ची का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। माता-पिता के लिए एक-एक पल भारी पड़ता जा रहा था।

दृश्य 2- नींद खुली तो बस रोती ही रही

तकरीबन 300 किमी दूर यहां जबलपुर स्टेशन के एक कोने में प्लेटफाॅर्म पर एक बच्ची सिसक रही थी अपने माता-पिता के लिए, अपने परिजनों के लिए। उसे यह भी मालूम नहीं था कि उसके परिजन कहां गए, वह उनसे कैसे अलग हो गई और यहां कैसे पहुंची।

जीआरपी टीम भी खोज में जुटी

परिजनों के जबलपुर आने के बाद जीआरपी ने फिर से स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस बीच प्लेटफाॅर्म नंबर एक स्थित डिप्टी काॅमर्शियल कार्यालय के सामने सुबह करीब 8 बजे बच्ची बैठी दिखाई दी। परिजनों ने भी उसकी पहचान की। इसके बाद बच्ची को थाना लाकर वैधानिक कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

इटारसी से बच्ची के गायब होने की सूचना मिली। इसके बाद परिजनों ने जबलपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। चूंकि मामला नाबालिग बच्ची से जुड़ा था इसलिए प्रथम दृष्टया अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया, बच्ची मिलने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

बलराम यादव, टीआई जीआरपी

Created On :   19 May 2025 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story