Jabalpur News: एक माह से नलों में आ रहा गंदा पानी

एक माह से नलों में आ रहा गंदा पानी
  • गिरिराज किशोर कपूर वार्ड में समस्या से नागरिक त्रस्त, बीमार हो रहे लोग
  • नागरिकों ने बताया कि नलों में नाली का गंदा मिला पानी उनके घरों में आ रहा है।

Jabalpur News: गिरीराज किशोर कपूर वार्ड के कई क्षेत्रों में नागरिक गंदा पानी पीने मजबूर हैं। नलों से लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा है। जिससे नागरिक परेशान हैं। नागरिकों ने बताया कि वार्ड के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्राें में यह समस्या बनी हुई है। नलों से सुबह और शाम के समय घरों में पानी की सप्लाई की जाती है। पिछले एक माह से नलाें से पानी के साथ गंदगी भी उनके घरों तक पहुंच रही है। मजबूरी में गंदे पानी के इस्तेमाल से लोग बीमार भी हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

क्षेत्रीय नागरिक राजेश शर्मा, राजकुमार श्रीवास, ओमप्रकाश रजक और निशा गुप्ता ने बताया कि बारिश में उनकी परेशानी और बढ़ गई है। जिन पाइप लाइनों से होकर पानी उनके घरों तक पहुंचता है, संभवत: वह पुरानी और उनमें लीकेज हो गई है। जिसकी वजह से गंदा पानी नल से उनके घरों तक पहुंच रहा है। उन्होंने वार्ड के पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारियों और सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत की है। इसके बाद भी समस्या का समाधान न होने से नागरिकों में आक्राेश है।

रांझी में भी मटमैला पानी आने की शिकायत

रांझी के कई क्षेत्रों के नागरिकों ने भी नलों से मटमैला पानी आने के शिकायत की है। नागरिकों ने बताया कि नलों में नाली का गंदा मिला पानी उनके घरों में आ रहा है। नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है।

शुद्ध पानी के लिए भटकाव

नागरिकों का कहना है कि गंदा पानी पीने से इलाके के कई परिवार पेट संबंधी बीमारियों का सामना कर रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। शुद्ध पेयजल के लिए या तो नागरिक यहां-वहां भटक रहे हैं या फिर उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। घरों में आने वाला गंदा पानी फेंकने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ रहा है। नागरिकों ने जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।

Created On :   20 Aug 2025 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story