Jabalpur News: बेटों के बीच बंटवारे का दस्तावेज बनवाने गए और खुद की जमीन हाथ से चली गई

बेटों के बीच बंटवारे का दस्तावेज बनवाने गए और खुद की जमीन हाथ से चली गई
  • सुधार कराने के नाम पर कराए हस्ताक्षर और कर दिया फर्जीवाड़ा
  • धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज, आरोपी की तलाश शुरू

Jabalpur News: बरेला थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हिनौतिया निवासी एक व्यक्ति की जमीन के दस्तावेजों में सुधार कराने के नाम पर उसके परिचित ने छलपूर्वक भूमि को अपने नाम करवा लिया। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार देवीदीन पटेल ने बताया कि ग्राम हिनौतिया में उसकी 2.350 हेक्टेयर जमीन है। उक्त भूमि का वह अपने पुत्रों गणेश, विनोद एवं अनिल के नाम पर बंटवारा करना चाहता था। बेटे विनोद ने देवीदीन को मदन महल निवासी ओमकार पटेल से मिलवाया और तब ओमकार एवं विनोद उसे 18 अक्टूबर 2024 को लेकर न्यायालय पहुंचे। जहां ओमकार ने सिविल लाइंस निवासी रमाकांत सतनामी से देवीदीन की मुलाकात करवाई।

कागजात देखने के बाद कही गड़बड़ी होने की बात

पीड़ित देवीदीन ने पुलिस को बताया कि कोर्ट में मुलाकात के दौरान ही ओमकार पटेल ने दस्तावेजों में गड़बड़ी होने और उनमें सुधार कराने की जरूरत बताई। इतना ही नहीं उसने स्वयं ही कागजातों में सुधार कार्य करवाकर उक्त जमीन का बंटवारा तीनों बेटों में करवाने की बात कही। देवीदीन रमाकांत की बातों में आ गया और कुछ दस्तावेजों में उसने हस्ताक्षर कर दिए।

जांच के बाद दर्ज किया प्रकरण

कुछ दिनों बाद रमाकांत से जुड़े लोग देवीदीन की जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे, तब देवीदीन मौके पर पहुंचा तो उक्त लोगों ने बताया कि यह जमीन अब रमाकांत के नाम पर हो चुकी है। इसके बाद देवीदीन ने ऑनलाइन अपना खसरा जांचा तो उसमें भी रमाकांत का नाम होना पाया गया।

तब देवीदीन को मालूम हुआ कि रमाकांत ने दस्तावेजों में हस्ताक्षर करवाकर धोखे से उसकी जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम पर करवा ली है। पुलिस ने जांच के उपरांत रमाकांत पर एफआईआर दर्ज की। आगे आरोपियों की संख्या और बढ़ने की बात कही जा रही है।

Created On :   17 May 2025 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story