Jabalpur News: मप्र व छग के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में नई ट्रेन चलाने की तैयारी

मप्र व छग के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में नई ट्रेन चलाने की तैयारी
  • जबलपुर से रायपुर के बीच नई रेल सेवा का प्रस्ताव, तैयार किया जा रहा शेड्यूल
  • एक बार फिर इस रूट पर ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड ने मंशा जाहिर की है।

Jabalpur News: मप्र और छत्तीसगढ़ के बीच नई रेल सेवा जल्द ही प्रारंभ हो सकती है। रेलवे बोर्ड जबलपुर और रायपुर के बीच अब इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की तैयारी कर रहा है। इस रूट पर लंबे समय से एक नई ट्रेन चलाने की मांग उठ रही है। पिछले दिनों तो इस रूट पर वंदे भारत चलाने की तैयारी भी लगभग पूरी थी, मगर समय को लेकर पश्चिम मध्य रेल और दक्षिण पूर्व सेंट्रल रेलवे (एसईसीआर) के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण इस ट्रेन को हरी झंडी नहीं मिल सकी।

अब एक बार फिर इस रूट पर ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड ने मंशा जाहिर की है। इसके लिए फिलहाल जो संभावित शेड्यूल तैयार हो रहा है, उसके अनुसार सुबह 7 बजे इसे रवाना किया जा सकता है। हालांकि इस बार वंदे भारत ट्रेन नहीं बल्कि इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की योजना है। मगर इसे कब से प्रारंभ किया जाएगा, यह शेड्यूल को हरी झंडी मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकता है।

अमरकंटक का विकल्प मिलेगा

बताया जाता है कि वर्तमान में जबलपुर से रायपुर के लिए जो ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस चल रही है, उसके एक अच्छे विकल्प के रूप में नए ट्रैक पर ट्रेन चलाई जा सकती है। वर्तमान में अमरकंटक एक्सप्रेस से जबलपुर से रायपुर की दूरी करीब 520 किमी की है। यदि कोई व्यक्ति जबलपुर से रायपुर व्हाया बालाघाट, गोंदिया होकर जाए तो उसको यह दूरी मात्र 415 किमी तय करनी पड़ेगी।

हरी झंडी मिली तो ऐसा होगा रूट

जानकारों का कहना है कि एसईसीआर ने तो अपनी ओर से इसे चलाने का संभावित शेड्यूल बना दिया है मगर अब देखना है कि यह समय पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर स्टेशन के हिसाब से सही है कि नहीं। अगर सुबह 7 बजे से ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलती है, तो यह ट्रेन जबलपुर से रवाना होगी। जो रायपुर दोपहर करीब ढाई बजे पहुंचेगी। इसके बाद रायपुर से शाम 4 चार बजे रवाना होकर रात साढ़े 11 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों को लाभ

मदन महल, कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर

Created On :   16 May 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story